ADVERTISEMENTREMOVE AD

Asia Cup 2022 में IND-PAK के बीच होंगे दो और मैच? जानिए कैसे

IND-PAK के बीच खेले गए पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारतीय टीम आज अपना दूसरा और आखिरी लीग मैच हांगकांग के खिलाफ खेलेगी. भारतीय टीम ने रविवार को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था.

भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला काफी रोमांचक रहा था. अब दर्शकों को चार सितंबर को एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान का मैच देखने को मिल सकता है. इतना ही नहीं, अगर दोनों टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहा तो फाइनल में तीसरी बार भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने हो सकती है. आइए जानते हैं कि एशिया कप 2022 में दोनों टीमों के तीन बार भिड़ने की संभावनाओं के पीछे क्या गणित है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छह टीमें ले रही हैं हिस्सा

एशिया कप 2022 में 6 टीमों ने हिस्सा लिया है, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान के अलावा हांगकांग की टीम है. वहीं, ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका को रखा गया है.

ग्रुप-ए की बात करें तो किसी भी क्रिकेट फैन को कोई दोराय नहीं होनी चाहिए कि भारत और पाकिस्तान की टीम हांगकांग से काफी ज्यादा मजबूत है. ऐसे में दोनों टीमों के पास हांगकांग को हराने की क्षमता है. वहीं, भारतीय टीम ने अपना पहला मैच भी जीत लिया है.

0

चार सितंबर को हो सकती है दूसरी भिड़ंत

भारत ने अपना पहला मैच जीत लिया है. आज टीम का दूसरा मुकाबला हांगकांग के खिलाफ होगा. अगर भारतीय आज हांगकांग को हरा देता है तो टीम सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर लेगी.

दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम अपना पहला मैच भारत से हारने के बाद 2 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलेगी. अगर पाकिस्तान की टीम उस मैच में हांगकांग को हराने में सफल रहती है, तो ग्रुप-ए से भारत के साथ पाकिस्तान की टीम सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

एशिया कप के शेड्यूल के अनुसार चार सितंबर को सुपर-4 में ग्रुप-ए की टीमों के बीच मुकाबला होगा, यानी कि अगर सब कुछ सही चला तो वह मैच भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकता है.
IND-PAK के बीच खेले गए पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था.

फाइनल में हो सकती है तीसरी भिड़ंत

सुपर-4 में सभी टीमें तीन-तीन मैच खेलेंगी, जिसमें टॉप-2 टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यानी की अगर सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान की टीम टॉप-4 रहती है तो, दोनों टीमें एशिया कप 2022 में तीसरी बार आमने-सामने हो सकती हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×