ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SA: रोहित के 400 T20, 10 सीरीज जीत, सबसे ज्यादा छ्क्के...मैच के रिकॉर्ड्स

Ind vs SA: Rohit Sharma T20 में 400 मैच खेलने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में खूब रन बरसे. भारतीय टीम ने रविवार को दूसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) को 16 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है.

मैच में कुल 40 ओवर में 458 रन बनें. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए थे. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम खराब शुरुआत के बावजूद 20 ओवर में 3 विकेट पर 221 रन बनाने में सफल रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैच में रिकॉर्ड्स की बारिश

भारत के लिए इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बने. कप्तान रोहित शर्मा से लेकर सूर्यकुमार यादव ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. आईए देखते हैं इस मैच में बने रिकॉर्ड्स...

रोहित शर्मा ने पूरे किए 400 टी20 मैच

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में मैदान पर उतरने के साथ ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रोहित आईपीएल, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैच को मिलाकर कुल 400 टी20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है.

रोहित शर्मा T20 में एक साल में सबसे ज्यादा छ्क्के लगाने वाले कप्तान भी बन गए हैं.

भारत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली सीरीज जीत

रोहित ने अपनी कप्तानी से वह कर दिखाया जो धोनी और विराट नहीं कर पाए थे. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार भारत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज जीतने में सफल रही. इससे पहले धोनी की कप्तानी में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं विराट और ऋषभ पंत की कप्तानी में सीरीज ड्रा रही था.

लगातार 10वीं सीरीज जीत

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार 10 द्विपक्षीय सीरीज जीती है. पिछले साल नवंबर में भारतीय टीम की कप्तानी संभालने के बाद से भारत ने एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं गंवाई है.

0

सूर्यकुमार यादव ने सबसे तेज 1000 T20 रन पूरे किए

भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का शानदार फॉर्म बरकरार हैं. उन्होंने दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ में ताबड़तोड़ अंदाज में 22 गेंदों में 61रन बनाए. सूर्या ने इस मैच में 24 रन बनाते ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1000 रन पूरे कर लिए.

सूर्या टी20 अंतरराष्ट्रीय में गेंदों के लिहाज से सबसे तेज हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 573 गेंदों में 174 के स्ट्राइक रेट से एक हजार रन पूरे किए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×