ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND Vs SL: भारत ने श्रीलंका को दिया 391 रनों का लक्ष्य, कोहली ने ठोका 46वां शतक

Shubman Gill ने अपने करियर का दूसरा शतक ठोका.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज तीसरा और अंतिम मैच तिरुवनंतपुर के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 390 रन बनाए और श्रीलंका का जीत के लिए 391 रनों का लक्ष्य दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारत की तरफ से विराट कोहली और शुभमन गिल ने शानदार खेल दिखाया. रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे शुभमन गिल ने 116 रनों की पारी खेली. शुभमन गिल का अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में ये दूसरा शतक था. वहीं, विराट कोहली ने अपने करियर का 46वां शतक ठोका. कोहली ने 110 गेंदों पर 166 रनों की पारी खेली

23 साल के गिल ने 2022 से अब तक 15 मैच की 15 पारियों में 70 की औसत से 845 रन बनाए हैं. 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाया है. इस हिसाब से वे हर दूसरी पारी में 50 से अधिक रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 107 का है. वे 99 चौके और 12 छक्के भी जड़ चुके हैं. इस मुकाबले से पहले तक उन्होंने 17 वनडे में 56 की औसत से 778 रन बनाए थे. एक शतक और 5 अर्धशतक ठोका था. वे लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं.

वहीं विराट कोहली अब अपने पुरान फॉर्म में लौट गए हैं. कोहली ने अपने वनडे करियर का 46वां शतक श्रीलंका के खिलाफ ठोका है. कोहली पिछले 4 मैच में तीन शतक लगा चुके हैं. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे में विराट ने शतक लगया था. श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज के पहले मैच में भी उनके बल्ले से शतक निकला था. पिछले मुकाबले में वह सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे.

विराट कोहली का यह वनडे क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ 10वां शतक है. वह किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×