ADVERTISEMENTREMOVE AD

10 हजार दर्शकों की मौजूदगी में होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के अंत में होगी टेस्ट सीरीज

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना महामारी के बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. लेकिन ये खबर इंडिया से नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया से सामने आई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज में दर्शकों को भी मैच का लुत्फ उठाने का मौका मिल सकता है. आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि जिन खेल स्टेडियमों में 40,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है, उन स्टेडियमों को अगले महीने से 10,000 दर्शकों के साथ मैचों या टूर्नामेंटों का आयोजन करने की अनुमति दे दी जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि पिछले तीन महीने से सभी इंटरनेशनल सीरीज रद्द हो चुकी हैं या फिर इन्हें आगे बढ़ा दिया गया है. अब आगे जो मैच होंगे उन्हें खाली स्टेडियम में आयोजित करने की बात चल रही थी. लेकिन पहली बार ऑस्ट्रेलिया से दर्शकों के बीच मैच आयोजित करने की बात कही गई है. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने अपनी वेबसाइट पर एक आधिकारिक बयान में कहा,

“40,000 दर्शकों तक की क्षमता वाले आउटडोर आयोजन स्थलों को स्टेप 3 के तहत 25 फीसदी से अधिक टिकट और दर्शकों के साथ आयोजन की इजाजत नहीं दी जाएगी.”
0

कैबिनेट मीटिंग में लिया गया फैसला

बयान के अनुसार, 40,000 से अधिक क्षमता वाले आउटडोर आयोजन स्थलों को एचपीपीसी से इजाजत मांगने की सलाह दी जाती है. इन स्टेडियमों में दर्शकों का प्रबंध राज्यों की तरफ से किया जाएगा. यह फैसला प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में राज्य और क्षेत्रीय नेताओं के साथ हुई कैबिनेट बैठक के बाद लिया गया. बैठक में मॉरिसन के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद थे.

इससे पहले, क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने भी कहा था कि अगर संभव हो पाया तो वह या दो ही स्थानों पर सभी चार टेस्ट मैचों के आयोजन पर विचार करेंगे. भारतीय टीम को इस साल के अंत में आस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां वो चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.

कहां-कहां खेले जाएंगे मैच?

भारत अपनी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बचाने की शुरूआत ब्रिस्बेन से करेगा, जहां पहला टेस्ट मैच तीन से सात दिसंबर के बीच खेला जाएगा. दूसरा मैच एडिलेड में 11 से 15 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. मेलबर्न 26 से 30 दिसंबर के बीच तीसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा. चौथा और आखिरी टेस्ट सिडनी में होगा. भारतीय टीम विदेशी जमीन पर अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर तीन से सात जनवरी 2021 के बीच खेलेगी.

(इनपुट- आईएएनएस से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें