ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs WI: भारत का सीरीज पर कब्जा, चौथे टी20 में वेस्टइंडीज को 59 रनों से हराया

IND vs WI: भारत की तरफ से Rishabh Pant और Rohit Sharma ने शानदार बल्लेबाजी की

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच भारत ने अपने नाम कर लिया. शनिवार को फ्लोरिडा में खेले गए चौथे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 59 रनों से हराया. इसी जीत के साथ भारत की टीम ने सीरीज में 3-1 की बढ़त बनाते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 19.1 ओवर में 132 रनों पर ही ढेर हो गई. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिए. वहीं, 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट लेने वाले आवेश खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

0

भारतीय बल्लेबाजों का कमाल

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने टीम को शानदार शुरुआत दी. दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. कप्तान रोहित टीम के 53 के स्कोर पर 16 गेंदों में 33 रन बनाकर अकील होसैन के शिकार हुए. मध्यकर्म में ऋषभ पंत ने 31 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली. वहीं, श्रेयस अय्यर की जगह पर खेल रहे संजू सैमसन ने 23 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए.

भारत को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अक्षर पटेल ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई. अक्षर ने 8 गेंदों में ताबड़तोड़ 20 रनों की पारी खेली. उन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम का स्कोर 191 पहुंचा दिया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजो ने किया निराश  

192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 18 के स्कोर पर ब्रैंडन किंग के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया. ब्रैंडन 8 गेंदों में 13 रन बनाकर आवेश खान के शिकार हुए. मध्यक्रम में कप्तान निकोलस पूरण ने 8 गेंदों में 24 रनों की छोटी मगर तूफानी पारी खेली. उनके रन आउट होने के बाद वेस्टइंडीज की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही. पूरे मैच में वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज 25 के स्कोर को भी नहीं छू पाया.

भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 3.1 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं, आवेश खान ने 2 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई को भी दो-दो विकेट मिले.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीरीज भारत के नाम 

भारतीय टीम ने चौथा टी20 मैच जीतने के साथ ही सीरीज पर कब्जा कर लिया है. भारत पांच मैचों की सीरीज में 3-1 एक से आगे है. सीरीज का अगला मैच रविवार (7 अगस्त) को खेला जाएगा. भारतीय टीम चाहेगी की पांचवें टी20 मैच को भी अपने नाम कर लिया जाए. वहीं, वेस्टइंडीज की टीम आखिरी मैच जीतकर अच्छी यादों के साथ सीरीज का अंत करना चाहेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×