ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs WI: अक्षर-कुलदीप की फिरकी से आखिरी T20 जीता भारत, सीरीज पर 4-1 से कब्जा

IND vs WI: मैच में तीन विकेट लेने वाले Axar Patel को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत ने वेस्टइंडीज (IND vs WI) को रविवार को खेले गए पांचवे टी20 मैच में 88 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया. फ्लोरिडा में खेले गए इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आराम करने का फैसला किया, जिस कारण हार्दिक पंड्या टीम की कप्तानी करते दिखे.

हार्दिक की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 188 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 100 रनों पर ही ढेर हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेस्टइंडीज की खराब बल्लेबाजी

189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत काफी खराब रही. पारी की शुरुआत करने आए जेसन होल्डर बिना खाता खोले अक्षर पटेल के शिकार बने. इसके बाद पांचवें ओवर में वेस्टइंडीज को दो और झटके लगे. अक्षर ने शमाराह ब्रूक्स (13 रन) और डेवोन थॉमस (10 रन) को अपना शिकार बनाया. इसके बाद कप्तान निकोलस पूरण भी 6 गेंदों में 3 रन बनाकर कुदीप यादव की गेंद पर एलबीडबल्यू होकर पवेलियन की ओर चल पड़े. देखते ही देखते वेस्टइंडीज ने 88 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए और टीम 15.4 ओवर में 100 रनों पर ऑल आउट हो गई.

वेस्टइंडीज की पूरी पारी में सिर्फ शिमरोन हेटमायर ने अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने 35 गेंदों में 56 रन बनाए, जिस दौरान उन्होंने चार छक्के और पांच चौके भी लगाए.

भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने 2.4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिए. वहीं, अक्षर पटेल ने 3 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए, उन्होंने इस दौरान एक मेडन ओवर भी डाला. अक्षर को बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उनके अलवा कुदीप यादव ने भी तीन विकेट अपने नाम किए.

0

श्रेयस अय्यर ने जड़ा अर्धशतक

भारत की ओर से इशान किशन और श्रेयस अय्यर पारी की शुरुआत करने आए. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी की. इशान 11 रन बनाकर डोमिनिक ड्रेक्स की गेंद पर आउट हो गए.

सलामी बल्लेबाज के रूप उतरे श्रेयस अय्यर ने 40 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान दो छक्के और आठ चौके लगाए.

इसके अलवा दीपक हूडा ने 25 गेंदों में 38 रन बनाए. वहीं, कप्तान हार्दिक पंड्या 16 गेंदों में 28 रन बनाकर रन आउट हुए. सभी बल्लेबाजो की मदद से भारत की टीम 188 का स्कोर खड़ा करने में सफल रही.

ऐसा रहा वेस्टइंडीज दौरा 

भारत का वेस्टइंडीज दौरा पूरी तरह से भारत के नाम रहा. भारत ने पहले शिखर धवन की कप्तानी में वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया, जिसके बाद पांच मैचों के टी20 सीरीज को 4-1 से जीत लिया. टी20 सीरीज के शुरूआती तीन मैच कैरबियन सरजमीं पर खेले गए, जहां भारतीय टीम दो और वेस्टइंडीज की टीम एक मैच जीतने में सफल रही थी. वहीं, आखिरी दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला गया, जहां दोनों ही मैच भारत के नाम रहे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×