वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है.
टीम में युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को जगह नहीं दी गई है. उनकी जगह दूसरे विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया है. वहीं, अंबाति रायडू के स्थान पर विजय शंकर को मौका दिया है. उमेश यादव को भी टीम में जगह नहीं मिली है.
Cricket World Cup Indian Team Squad LIVE
शमी ने अपनी परफॉर्मेंस के दम पर जगह बनाई: मोहम्मद कैफ
6 महीने पहले मोहम्मद शमी की गिनती अच्छे गेंदबाजों में होती तक नहीं थी, लेकिन उन्होंने कुछ शानदार परफॉर्मेंस के दम पर दोबारा वर्ल्ड कप में अपने नाम सुनिश्चित किया. वो और जडेजा अपनी मेहनत के दम पर वापस आए. कुछ खिलाड़ी निराश भी हेंगो, लेकिन टीम इंडिया को शुभकामनाएं.
बता दें, शमी और जडेजा समेत 7 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें चयन समिति ने 2019 में दोबारा वर्ल्ड कप खेलने का मौका दिया है. इनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी, भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
कार्तिक को धोनी के बैकअप में चुनना अच्छा फैसला: आकाश चोपड़ा
पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंट्रेटर आकाश चोपड़ा ने कहा, दिनेश कार्तिक तभी खेलेंगे, जब धोनी उपलब्ध नहीं होंगे. टीम में कोई चौथा तेज गेंदबाज नहीं है. अच्छा विकल्प है. उम्मीद करता हूं, ये काम करेगा.
उन्होंने ये भी कहा, “भारतीय टीम में विजय शंकर को नंबर चार के लिए चुना गया है बिना जानें कि वर्ल्ड कप में ये काम करेगा या नहीं.“
बता दें, टीम चयन से पहले दूसरे रिजर्व विकेटकीपर को लेकर पंत और कार्तिक में कंपटीशन था, लेकिन चयन समिति को लगा कि पंत अभी वर्ल्ड कप के लिए तैयार नहीं हैं और कार्तिक का अनुभव विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की गैरमौूजदगी में टीम के काम आ सकता है. इसलिए समिति ने पंत की जगह कार्तिक को मौका दिया है.
World Cup 2019: नंबर-4 की रेस में अंबाति रायडू क्यों पिछड़ गए?
नंबर-4 की रेस में अंबाति रायडू रेस में विजय शंकर से पिछड़ गए. टीम में तीन तेज गेंदबाजों, तीन हरफनमौला खिलाड़ियों और दो स्पिनरों को चुना गया है.
विजय शंकर के चुनाव को लेकर चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने कहा, "चैंपियंस ट्रॉफी के बाद हमने मध्य क्रम में कई खिलाड़ियों को मौके दिए. दिनेश कार्तिक को भी, मनीष पांडे को भी, अंबाति रायडू को भी लेकिन विजय शंकर के साथ ये है कि वह बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं. अगर इंग्लैंड की परिस्थतियां पक्ष में रहती हैं तो वो अहम किरदार निभा सकते हैं. वो अच्छे गेंदबाज हैं."
लोकेश राहुल को रिजर्व ओपनर के तौर पर टीम में चुना गया है.