ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोलंबो T20: भारत का श्रीलंका को 165 रनों का लक्ष्य, सूर्यकुमार का अच्छा प्रदर्शन

भारत ने Prithvi Shaw और Varun Chakravarthy को एकादश में शामिल किया

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

सूर्यकुमार यादव (50) के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने कोलोंबो में आर. प्रेमादास स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले (ind vs sl t20) में रविवार को श्रीलंका को 165 रनों का लक्ष्य दिया. भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार के 34 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 रन के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से दुशमंथा चमीरा और वनिंदु हसारंगा ने दो-दो विकेट जबकि चमीका करुणारत्ने ने एक विकेट लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारत ने इस मुकाबले के लिए पृथ्वी शॉ और वरुण चक्रवर्ती को एकादश में शामिल किया जिन्होंने इस मैच से डेब्यू किया. हालांकि, शॉ अपने पहले ही मैच में पहली गेंद पर खाता खोले बिना आउट हुए. इसके बाद कप्तान शिखर धवन ने संजू सैमसन के साथ मिलकर पारी संभाली और दोनों बल्लेबाजी के बीच दूसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी हुई.

सैमसन हालांकि 20 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाकर दूसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. फिर धवन और सूर्यकुमार ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े. लेकिन धवन अर्धशतक बनाने से चूक गए और 36 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के के सहारे 46 रन बनाकर आउट हो गए.

सूर्यकुमार ने फिर मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा. लेकिन वह अर्धशतक बनाने के बाद ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और आउट हो गए. इसके बाद हार्दिक पांड्या (10) भी चमीरा की गेंद पर पवेलियन लौट गए.

अंत में ईशान किशन और क्रुणाल पांड्या ने भारतीय पारी को कुछ गति दी. किशन 14 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 20 और क्रुणाल तीन गेंदों पर तीन रन बनाकर नाबाद रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×