Afghanistan vs Netherlands World Cup 2023: अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच आज 3 नवंबर (शुक्रवार) को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को सात विकेट से हरा दिया. अफगानिस्तान के द्वारा इस विश्व कप में दमदार प्रदर्शन करते हुए आज उसने अपनी चौथी जीत हासिल की हैं. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 शेड्यूल.
अफगानिस्तान ने 180 रनों के टारगेट को 31.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया. कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने नाबाद 56 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 64 गेंदों का सामना किया और 6 चौके लगाए. वहीं रहमत शाह ने भी आठ चौकों की मदद से 54 गेंदों पर 52 रन बनाए. अजमतुल्लाह उमरजई ने भी 31 रन बनाकर रनचेज को आसान बना दिया. नीदरलैंड्स के लिए लोगान वैन बीक, रोएलोफ वैन डर मर्व और साकिब जुल्फिकार ने एक-एक विकेट लिया.
Cricket World Cup Points Table 2023
आज की जीत के बाद भारत आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में 14 अंक के साथ पहले पायदान पर पहुंच गया हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका भी 12 अंक के साथ दूसरे पायदान पर हैं, और ऑस्ट्रेलिया 8 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं इसके बाद चौथें स्थान पर 8 अंक के साथ न्यूजीलैंड हैं. विश्व कप पॉइंट टेबल चेक करें.
नीदरलैंड्स की प्लेइंग-11: मैक्स ओडॉड, वेस्ले बैरेसी, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान/विकेटकीपर), बास डी लीडे, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रोएलोफ वैन डर मर्व, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.
अफगानिस्तान की प्लेइंग-11: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)