ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvsNZ:सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा भारत,पांड्या पर होंगी नजरें

तीसरे वनडे में सभी की नजरें भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या को शामिल करने पर टिकी होंगी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय टीम सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वनडे मैच में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी. 5 मैचों की इस सीरीज में अब तक 2 मैच खेले गए हैं. इन दोनों ही मैचों में भारत को जीत मिली है. इस तरह भारत अगर माउंट मोनगानुई में सोमवार का मुकाबला जीत जाता है तो उसके पास सीरीज में 3-0 की विजयी बढ़त हो जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली को तीसरे ODI के बाद आराम

माउंट मोनगानुई वनडे के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है. भारत अगर इस मैच को जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लेता है तो ये 2014 में न्यूजीलैंड में हुई सीमित ओवरों की सीरीज में हार का बदला होगा. उस दौरान टीम इंडिया ने 0-4 से सीरीज गंवाई थी.

हार्दिक पांड्या पर रहेंगी नजरें

तीसरे वनडे में सभी की नजरें भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या को शामिल करने पर भी टिकी होंगी. एक टीवी शो पर महिलाओं को लेकर विवादित बयान देने के आरोप में उन्हें अस्थाई तौर पर सस्पेंड कर दिया गया था. इस सस्पेंशन के खत्म होने के बाद हार्दिक भारतीय टीम में वापसी करेंगे. कप्तान कोहली ने कहा है कि हार्दिक की मौजूदगी टीम को मजबूती और संतुलन देती है.

हार्दिक के विकल्प विजय शंकर अच्छे क्रिकेटर हैं लेकिन उनमें बड़ौदा के ऑलराउंडर जैसा 'एक्स फेक्टर' नहीं है. विजय शंकर को दूसरे वनडे मैच में सिर्फ 2 ओवर गेंदबाजी दी गई थी. यह दिखाता है कि वह अब भी अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं हैं.

विजय शंकर की तुलना में हार्दिक तेज गति से गेंदबाजी कर सकते हैं.पांड्या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं और बीच के ओवरों में रन जुटाने में उनकी भूमिका अहम हो सकती है जैसा कि कप्तान चाहते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुलदीप-चहल से रहेगी शानदार प्रदर्शन जारी रखने की उम्मीद

न्यूजीलैंड की टीम कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी के सामने अब तक पस्त नजर आई है. ऐसे में फैंस चाहेंगे कि ये दोनों तीसरे वनडे में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखें. इन दोनों ने पहले दो वनडे में 20 में से 12 विकेट चटकाए हैं.

कुलदीप ज्यादा घातक नजर आए हैं और पहले 2 वनडे में 8 विकेट हासिल कर चुके हैं. उन्होंने दोनों मैचों में 4-4 जबकि चहल ने 2-2 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×