46 दिन और 48 मैच के रोमांच के बाद आखिर ICC वर्ल्ड कप 2019 क्रिकेट इतिहास के ‘सबसे बेहतरीन मैच’ के साथ खत्म हुआ. लॉर्ड्स में हुआ फाइनल दो बार टाई हुआ और फिर एक ऐसे नियम के तहत इंग्लैंड चैंपियन बना, जिससे हर कोई सहमत नहीं था.
ऑयन मॉर्गन ने जब वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई तो ये इंग्लैंड के इतिहास में पहला मौका था. वहीं खिताब की प्रबल दावेदारों में से एक भारतीय टीम सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी. हालांकि इस सबसे ज्यादा ट्वीट के मामले में भारत टॉप पर रहा.
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर 20 मई से लेकर 15 जुलाई तक वर्ल्ड कप को लेकर जमकर ट्वीट हुए. मीम्स, विवाद और समते इस दौरान कुल 3.1 करोड़ ट्वीट वर्ल्ड कप से जुड़े किए गए.
2015 वर्ल्ड कप की तुलना में इस वर्ल्ड कप 2019 में ट्वीट के मामले में 100 फीसदी बढ़ोत्तरी देखने को मिली, लेकिन तमाम चर्चाओं के बीच ट्विटर का बादशाह बना भारत. इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा ट्वीट भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर किए गए. इस मैच में 29 लाख ट्वीट किए गए और इसी के साथ यह मैच ट्विटर पर सबसे ज्यादा चर्चित वनडे मैच बन गया.
16 जून को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में हुए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 89 रन (D/L) से हरा दिया. वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान पर ये लगातार सातवीं जीत थी.
इसके बाद अगर ट्वीटर पर किसी मैच की चर्चा हुई है तो वह है इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया फाइनल. तीसरे नंबर पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे फाइनल को लेकर चर्चा हुई.
14 जुलाई को हुआ वर्ल्ड कप फाइनल मैच क्रिकेट के सबसे रोमांचक मैचों में शामिल हो गया. 100 ओवर के खेल में भी जब फैसला नहीं हो सका, तो फिर पहली बार सुपर ओवर खेला गया, लेकिन यहां भी कोई नतीजा नहीं निकला और पूरे मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्री स्कोर करने के आधार पर इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन मान लिया गया.
(IANS इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)