ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AFG: जडेजा की बड़ी गलती और मैच हो गया टाई, फाइनल में भारत

अफगानिस्तान को हराकर शान से फाइनल में जाएगा भारत!

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट

एशिया कप-2018 में भारत और अफगानिस्तान के बीच मंगलवार देर रात यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया सुपर चार का मैच टाई रहा. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद शहजाद की 124 और मोहम्मद नबी की 64 मैचों की पारी के दम पर भारत के सामने 253 रनों का लक्ष्य रखा था. भारतीय टीम 49.5 ओवरों में 252 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच टाई हो गया. हालांकि टीम इंडिया ने एशिया कप 2018 के फाइनल में जगह बना ली है.

1:12 AM , 26 Sep

भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच टाई

एशिया कप 2018 का ये सबसे रोमांचक मैच रहा. आखिरी दो गेंद पर भारत को सिर्फ 1 रन चाहिए था लेकिन जडेजा ने 50वें ओवर की 5वीं गेंद को मिडविकेट पर उड़ा दिया और गेंद सीधा फील्डर के हाथों में गई. जडेजा आउट हुए और मैच टाई हो गया.

भारत का स्कोर- 49.5 ओवर में 252/10, अफगानिस्तान- 252/8

राशिद खान के हाथ में गेंद थी और 50वें ओवर की पहली गेंद पर जडेजा ने कोई रन नहीं लिया. दूसरी गेंद पर जडेजा ने शानदार शॉट खेला था और चौका मारा. तीसरी गेंद पर उन्होंने एक रन लिया और फिर अगली गेंद पर खलील अहमद ने सिंगल लेकर स्कोर टाई कर दिया. उसके बाद भारत को दो गेंद पर सिर्फ 1 रन की दरकार थी लेकिन जडेजा ने मिडविकेट पर गेंद को उड़ा दिया. फील्डर नजीबुल्लाह ने भागते हुए शानदार कैच लपका और मैच टाई हो गया. ये पहली बार है जब भारत अफगानिस्तान को नहीं हरा पाया. 

हालांकि टीम इंडिया ने एशिया कप 2018 के फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल में उनका मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच के विनर से होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1:01 AM , 26 Sep

एक और रन आउट, सिद्धार्थ कॉल आउट

भारत की टीम पर अब हार का खतरा है. सिद्धार्थ कॉल रन आउट हो गए हैं.

भारत का स्कोर- 49 ओवर में 246/9, लक्ष्य- 253

0
12:56 AM , 26 Sep

कुलदीप यादव रन आउट

49वें ओवर की पहली ही गेंद पर भारत को 8वां झटका लग गया है. कुलदीप यादव रन आउट हो गए हैं.

12:54 AM , 26 Sep

रोमांचक हुआ मुकाबला, भारत को 12 गेंद पर चाहिए 13 रन

रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव क्रीज पर हैं और टीम इंडिया अभी जीत से 13 रन दूर है.

भारत का स्कोर- 48 ओवर में 240/7, लक्ष्य- 253

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 25 Sep 2018, 2:56 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें