ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट का इशारा,साथ खेलें रोहित-धवन-राहुल इसलिए बदलेगा बैटिंग ऑर्डर

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार 14 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए भारतीय टीम में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है लेकिन कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिए हैं कि वो अपनी बैटिंग पोजिशन में बदलाव कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैच से पहले सोमवार 13 जनवरी को मुंबई में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने केएल राहुल और शिखर धवन के सवाल पर कहा कि दोनों को ही टीम में जगह मिल सकती है. कोहली ने कहा,

“जो भी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में होता है वो टीम के लिए ही अच्छा है. आप हमेशा चाहते हो कि सबसे अच्छे खिलाड़ी आपके पास रहें और फिर उनमें से टीम के लिए बेहतर कॉम्बिनेशन चुन सकें. संभव है कि तीनों (रोहित, धवन और राहुल) खेलें.”

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम के बाद रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है और टीम में उनकी जगह को लेकर कोई भी संदेह नहीं है. ऐसे में धवन और शिखर, दोनों को टीम में शामिल किए जाने की स्थिति में दूसरे ओपनर के तौर पर धवन को ही मौका मिलेगा.

ऐसे में अच्छी फॉर्म में चल रहे राहुल को तीसरे नंबर पर उतारा जा सकता है, जिसका मतलब विराट कोहली अपनी नंबर 3 की पोजिशन के बजाए चौथे नंबर पर उतरें.

इस बारे में पूछे जाने पर कोहली ने स्पष्ट भी किया कि जरूरत के मुताबिक वो अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव के लिए तैयार भी हैं.

“हां, इसकी काफी संभावना है. मुझे इसमें खुशी होगी. मैं किसी भी जगह बैटिंग कर सकता हूं. मैं अपनी बैटिंग ऑर्डर को लेकर असुरक्षित नहीं हूं.”
विराट कोहली

विराट ने कहा अपने नेतृत्व के तौर पर वो कैसी विरासत छोड़ कर जाते हैं ये ज्यादा जरूरी है न कि निजी उपलब्धियां.

कोहली ने कहा, “टीम का कप्तान होने के नाते, ये मेरी जिम्मेदारी है कि अगली पीढ़ी भी तैयार रहे. कई लोग इस तरह से नहीं देखते हों, लेकिन कप्तान होने के नाते आपकी जिम्मेदारी सिर्फ मौजूदा टीम को लेकर नहीं होती, बल्कि एक ऐसी टीम तैयार करना भी होता है जिसे अगला कोई संभाल पाए.”

भारत में दोनों टीमों के बीच 2019 में हुई 5 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से पिछड़ने के बाद वापसी की थी और सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी. भारतीय टीम उस हार का हिसाब पूरा करने उतरेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×