ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AUS: बेंगलुरू में सिर्फ सीरीज नहीं, साख और ताकत भी दांव पर

भारत ने राजकोट ODI में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी की

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बेंगलुरू में रविवार 19 जनवरी को जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी, तो दोनों के सामने सीरीज जीतने के अलावा अलग-अलग मकसद होंगे. भारतीय टीम 2019 में घरेलू जमीन पर ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का हिसाब पूरा कर अपनी साख बरकरार रखना चाहेगी, तो ऑस्ट्रेलिया भारत में जीत के साथ ही खुद को फिर पुरानी ताकत के तौर पर स्थापित करना चाहेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस सीरीज के शुरूआत से ही रोमांचक होने की संभावना थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही मैच में एकतरफा जीत हासिल कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया था. इसके बाद से लगने लगा था कि भारत के लिए वापसी इतनी आसान नहीं होगी.

हालांकि भारत ने राजकोट में एक बेहतरीन प्रदर्शन करके शानदार वापसी की और यह साबित कर दिया कि मुंबई में दस विकेट से हारने पर टीम को कठघरे में खड़ा करना जल्दबाजी थी.

दूसरे वनडे में सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि भारत ने अपनी बल्लेबाजी पर अच्छा फोकस किया. वहीं केएल राहुल ने पांचवें नंबर पर मिले मौके का पूरा फायदा उठाया.

रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की जबकि कप्तान विराट कोहली अपने पसंदीदा तीसरे नंबर पर और श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर आये. रविवार को होने वाले मैच में भी यही बल्लेबाजी क्रम बरकरार रहने की संभावना है.

राजकोट में भारत के लिये सबसे महत्वपूर्ण राहुल की पारी रही जो उन्होंने पांचवें नंबर पर खेली. जिससे टीम को संतुलन बनाने में मदद मिली. राहुल ने 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाये. वह पिछले मैच में तीसरे नंबर पर खेले थे.

कोहली ने तो इसे राहुल की सर्वश्रेष्ठ पारी तक करार दे दिया था. पंत की अनुपस्थिति में उन्होंने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभाली और एरॉन फिंच को बड़ी फुर्ती से स्टंप आउट करने के अलावा दो कैच भी लिये.

हालांकि मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर का न चल पाना थोड़ा परेशान कर सकता है, क्योंकि टॉप ऑर्डर की नाकामी की हालत में पिछले कई मैचों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है.

खिलाड़ियों की चोट है भारत की टेंशन

रोहित शर्मा शुक्रवार को चोटिल हो गये थे लेकिन कोहली को विश्वास है कि यह स्टार सलामी बल्लेबाज चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले निर्णायक मुकाबले में खेलेंगे. वहीं चोटिल ऋषभ पंत की जगह मनीष पांडे को खेलने का मौका मिला. पंत की वापसी पर भी अभी स्थिति साफ नहीं है.

वहीं शिखर धवन भी पिछले मैच में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे और फिर फील्डिंग के लिए नहीं उतर पाए थे. उनकी फिटनेस पर भी स्थिति साफ नहीं है.

भारतीय टीम मैनेजमेंट के मुताबिक रोहित और शिखर की फिटनेस पर अंतिम फैसला रविवार को मैच से पहले ही लिया जा सकेगा. अगर दोनों खिलाड़ी चोट के कारण बाहर होते हैं तो सीरीज जीतने की भारत की उम्मीदों को ये बड़ा झटका होगा.

इस स्थिति में टीम इंडिया को बैटिंग ऑर्डर से लेकर अपनी रणनीति में बड़े बदलाव करने पड़ेंगे, जो सीरीज के नतीजे पर भी असर डाल सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गेंदबाजी में बड़े बदलाव मुश्किल

गेंदबाजी में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है और टीम तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ ही उतर सकती है. कुलदीप यादव पिछले साल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाये थे लेकिन पिछले मैच में उन्होंने एक ओवर में एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ के विकेट लेकर मैच का पासा पलटा और खुद को उपयोगी साबित किया.

टीम के दूसरे रिस्ट स्पिनर युजवेंद्र चहल को कुलदीप के साथ खेलने का मौका मिल सकता है क्योंकि चिन्नास्वामी आईपीएल में उनका घरेलू मैदान है. उस स्थिति में रविंद्र जड़ेजा को बाहर बैठना पड़ सकता है, जो उनके प्रदर्शन को देखते हुए एक कठिन फैसला होगा.

चोट से उबरकर वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह की कसी हुई गेंदबाजी भारत के लिये एक और सकारात्मक पहलू रहा. उन्होंने एक छोर से दबाव बनाया तो दूसरे छोर से विकेट मिलते रहे. मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी शुरुआती और मिडिल ओवरों में काफी महंगे साबित हुए, लेकिन अंतिम ओवरों में अपनी स्पीड और यॉर्करों की बौछार से मैच का रुख बदलने में सफल रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टार्क की फॉर्म है चिंता का कारण

ऐसी संभावना नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया भी हार के बाद बहुत ज्यादा बदलाव करे. कुलदीप के ओवर में दो विकेट गंवाने से पहले वह लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में बना हुआ था. बेहतरीन फार्म में चल रहे मार्नस लाबुशेन ने अपनी पहली वनडे पारी में अच्छा प्रदर्शन किया.

मिचेल स्टार्क ने पिछले मैच में दस ओवर में 78 रन लुटाये लेकिन वह इस मैच में वापसी करने की कोशिश करेंगे. उनके साथ नयी गेंद संभालने वाले पैट कमिन्स की गेंदों पर रन बनाना फिर से आसान नहीं रहा जबकि एडम जंपा फिर से कोहली को आउट किया.

हालांकि बायें हाथ के स्पिनर एश्टन एगर मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. इसलिए उन्हें इस मैच में बेहतर खेल दिखाना होगा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के स्क्वॉड

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलिया: ऐरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिन्स, एश्टन ऐगर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जॉश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एशटन टर्नर, डेविड वार्नर और एडम जंपा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×