ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AUS: "अश्विन एक जीनियस हैं"...भारत की जीत पर दिग्गजों ने क्या-क्या लिखा?

INDIA vs AUSTRALIA: भारत की जीत के बाद इंटरनेट पर इंडियन टीम को क्रिकेट के दिग्गजों और फैंस ने जमकर बधाइयां दीं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. भारत ने इस जीत के साथ सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.

भारत की इस शानदार जीत के बाद इंटरनेट पर इंडियन टीम को क्रिकेट के दिग्गजों और फैंस ने जमकर बधाइयां दी. आइए आपको बताते है इस मैच की जीत पर किसने क्या कहा?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर लिखा कि, "दिल्ली में जीत में भारत के लिए कई सकारात्मक बातें है. जडेजा ने उन्हें चिप्स के पैकेट से भी तेजी से खत्म किया. अश्विन अपनी क्लास दिखा रहे हैं, अक्षर बल्ले से लड़ाई का नेतृत्व कर रहे हैं और भारत ने पहले 2 टेस्ट में #BorderGavaskarTrophy2023 को सील कर दिया है. #INDvsAUS

पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने टीम इंडिया की जीत पर लिखा कि. "बधाई हो TeamIndia दिल्ली टेस्ट को भव्य अंदाज में जीतने और टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया पर और अधिक अधिकार जताने के लिए. अश्विन एक जीनियस हैं जिन्हें हमें और अधिक संजोना चाहिए और जडेजा पिछले 5 वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में बल्ले और गेंद से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों में से एक हैं."

एक्टर अनिल कपूर ने ट्वीट किया कि, "एक शानदार जीत एक शानदार रविवार बनाती है! बधाई हो टीम इंडिया!"

विराट कोहली ने इस टेस्ट ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 25,000 हजार रन पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले वे अब तक के सबसे तेज खिलाड़ी हैं. उन्होंने सिर्फ 549 पारियों में 53.64 की औसत से 25003 रन बना लिए हैं. विराट कोहली की इस उपलब्धि पर भी फैंस ने उन्हें बधाई दी.

अन्य पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने इस जीत के तुरंत बाद ट्वीट कर लिखा कि, "BorderGavaskarTrophy को बरकरार रखने के लिए TeamIndia को बहुत-बहुत बधाई.

पहली पारी में शमी ब्रिल, अश्विन और जडेजा दोनों पारियों में गेंद से बिल्कुल शानदार थे, और फिर एक्सर परेल और अश्विन ने एक शानदार साझेदारी के साथ भारत को मैच में वापस ला दिया."

मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के लिए कुछ फैंस ने केएल राहुल को ट्रोल किया तो कुछ ने जमकर उनकी हौसला अफजाई में ट्वीट किए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×