आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के अपने दूसरे मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया. शिखर धवन ने अपने करियर का 17वां शतक जड़ा और रोहित शर्मा के साथ मिलकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 127 रन जोड़े.
शिखर के अलावा रोहित शर्मा ने 57, विराट ने 82 रन बनाए. इनके अलावा हार्दिक पांड्या और एमएस धोनी ने भी तेज पारियां खेलकर टीम को 350 के पार पहुंचाया.
वर्ल्ड कप में यह भारत का चौथा सबसे बड़ा टोटल है. इसके साथ ही वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा टोटल भी है.
धवन ने 109 गेंदों पर 16 चौके लगाए. वनडे में धवन का यह 17वां जबकि वर्ल्ड कप में तीसरा शतक है. कप्तान विराट कोहली ने 77 गेंदों पर 82 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के जड़े. विराट आखिरी ओवर की पांचवीं गेद पर आउट हुए.
इनके अलावा, रोहित शर्मा (57), हार्दिक पांड्या (48), महेंद्र सिंह धोनी (27) ने अहम योगदान दिए.
आस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन कूल्टर नाइल को एक-एक विकेट मिला जबकि मार्कस स्टोइनिस ने दो विकट चटकाए.
(IANS इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)