ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND Vs AUS, गाबा टेस्ट: कम अनुभवी भारतीय गेंदबाजों की अच्छी शुरुआत

गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है सीरीज का चौथा टेस्ट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के साथ शुक्रवार को शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच टाइम तक अपनी पहली पारी में 27 ओवरों का सामना करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं.

सिडनी टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे स्टीवन स्मिथ 30 और तीसरे क्रम पर कंगारुओं के लिए भरोसे का प्रतीक बन चुके मार्नस लाबुशैन 19 रनों पर खेल रहे हैं. स्मिथ ने 55 गेंदों का सामना कर 5 चौके लगाए हैं जबकि लाबुशैन 82 गेंदों का सामना कर 2 बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्मिथ और लाबुशैन के बीच 113 गेंदों पर 48 रनों की साझेदारी हुई है. मेजबान टीम ने अपनी सलामी जोड़ी-डेविड वॉर्नर (1) और मानस हैरिस (5) के विकेट गंवाए हैं. वॉर्नर को पारी के पहले ही ओवर की अंतिम गेंद पर मोहम्मद सिराज ने स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया.

चोटिल विल पुकोवस्की के स्थान पर इस मैच में उतरे हैरिस का विकेट 17 के कुल योग पर गिरा. बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया के चैंपियन ऑफ स्पिनर नेथन लॉयन अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं. भारत के लिए टी नटराजन और सुंदर डेब्यू कर रहे हैं.

सिडनी टेस्ट में चोटिल हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, हरफनमौला रवींद्र जडेजा और बल्लेबाज हनुमा विहारी नहीं खेल रहे हैं. चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×