ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुलदीप के 100 विकेट और भारत की जीत, राजकोट ODI में बने नए रिकॉर्ड

भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में शुक्रवार 17 जनवरी को हुआ सीरीज का दूसरा वनडे मैच भारत की झोली में गया. मुंबई में हुए पहले मैच में गेंद और बल्ले से नाकाम भारतीय टीम ने दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी कर 340 रन का स्कोर खड़ा किया.

हालांकि भारतीय गेंदबाजों को कुछ परेशानी हुई लेकिन फिर कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने टीम की वापसी कराने में अहम भूमिका निभाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत ने 49.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को 304 रन पर ढेर कर दिया और 36 रन से ये मुकाबला जीत लिया. इसके साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है.

सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला रविवार 19 जनवरी को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट में हुए इस मुकाबले में बने कुछ खास रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर एक नजर-

  • रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर वनडे क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे कर लिए. रोहित ने ये कमाल सिर्फ 137 पारियों में किया है जो नया रिकॉर्ड है. रोहित ने हाशिम अमला (147) का रिकॉर्ड तोड़ाय
  • एलेक्स कैरी के लिए विकेट के साथ ही कुलदीप यादव ने वनडे में अपने 100 विकेट भी पूर कर लिए. कुलदीप ने सिर्फ 58वें मैच में ये कारनामा किया.
  • इतना ही कुलदीप यादव वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट पूरे करने वाले भारतीय स्पिनर भी बन गए. सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले स्पिनर का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के राशिद खान (44 मैच) के नाम है.
  • केएल राहुल ने वनडे में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं. राहुल ने 27वीं पारी में ये आंकड़ा पार किया और ऐसा करने वाले वो तीसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज हैं. रिकॉर्ड शिखर धवन और विराट कोहली (24 पारी) के नाम है.
  • ऑस्ट्रेलिया के ऐडम जाम्पा ने एक बार फिर विराट कोहली को आउट कर दिया. जाम्पा ने वनडे में कोहली को पांचवी बार आउट किया और इस मामले में थिसारा परेरा और टिम साउदी की बराबरी की है. कोहली को सबसे ज्यादा 6 बार रवि रामपॉल (वेस्टइंडीज) ने आउट किया है.
  • इस मैच में कुल 644 रन बने. भारत ने 340 रन बनाए, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 304. लेकिन इस मैच में एक भी शतक नहीं लगा. भारत में किसी भी वनडे में बिना शतक के एक मैच में बने सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है. हालांकि शिखर धवन (96) और स्टीव स्मिथ (98) शतक से चूक गए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें