ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND Vs AUS, सिडनी टेस्ट: भारत की पहली पारी 244 रनों पर सिमटी

भारतीय टीम ने कुल 100.4 ओवरों का सामना किया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को भारत की पहली पारी 244 रनों पर समेट दी. भारतीय टीम ने शनिवार को 2 विकेट पर 96 रन से आगे खेलने शुरू किया था.

भारतीय टीम ने कुल 100.4 ओवरों का सामना किया. चेतेश्वर पुजारा ने 50 रन बनाए जबकि ऋषभ पंत ने 36 रनों की पारी खेली. रवींद्र जडेजा 28 रनों पर नाबाद लौटे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीसीसीआई के मुताबिक, शनिवार को दूसरे सत्र में बल्लेबाजी के दौरान पंत के लेफ्ट एल्बो पर चोट लगी है, उनको स्कैन्स के लिए ले जाया गया है.

भारत ने दिन के पहले सत्र में कप्तान अजिंक्य रहाणे (22) और हनुमा विहारी (4) के विकेट गंवाए थे. दूसरे सत्र में भारत ने पंत और पुजारा के साथ-साथ बाकी सभी विकेट गंवा दिए.

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 338 रनों पर समेट दी थी लेकिन अब वो पहली पारी की तुलना में 94 रन पीछे रह गई है.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने चार विकेट लिए जबकि जोस हेजलवुड को दो विकेट मिले. मिशेल स्टार्क ने भी एक सफलता हासिल की.

भारत के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए. यह कुल सातवां मौका है जब किसी एक पारी में भारत के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×