ADVERTISEMENTREMOVE AD

चौथे टेस्ट में भी अश्विन का खेलना मुश्किल, फिटनेस पर सवाल

ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारतीय टेस्ट क्रिकेटर और स्पिनर आर अश्विन चौथे टेस्ट में भी नहीं खेल सकेंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम में शामिल भारतीय टेस्ट क्रिकेटर और स्पिनर आर अश्विन का चौथा टेस्ट खेलना भी मुश्किल है, वह फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि वह पूरी तरह फिट नहीं हैं. हालांकि चौथे टेस्ट के लिए उनके नाम पर विचार मैच से कुछ ही घंटे पहले किया जाएगा. कप्तान विराट कोहली ने अश्विन के अनफिट होने पर दुख जताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली ने कहा, "अश्विन का फिट न होना होना दुर्भाग्यपूर्ण है.फिजियो और ट्रेनर ने उनसे बात की है. हम चाहते हैं कि वह लंबे वक्त तक फिट रहें. अश्विन इससे पहले भी दो टेस्ट नहीं खेल सके हैं. पेट में खिंचाव की वजह से ऐडिलेड टेस्ट के बाद से ही वह बाहर हैं. पर्थ और मेलबर्न में उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया. मेलबर्न रविंद्र जडेजा को टीम में लिया गया था.

कोहली ने अश्विन की जगह हनुमा विहारी को शामिल करने का फैसला किया है. हनुमा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वह अश्विन के विकल्प हो सकते हैं. अगर वो नहीं खेलते हैं तो विहारी को मौका दिया जाएगा.

0

सिडनी टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रवि शास्त्री ने दिए थे वापसी के संकेत

इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि अश्विन के खेलने को लेकर अगले 48 घंटे में कोई निर्णय लिया जाएगा. शास्त्री ने कहा, जहां तक अश्विन की बात है तो हम अगले 48 घंटों में एक बार फिर जायजा लेंगे और मूल्यांकन करने के बाद ही तय करेंगे कि अगले मैच के लिए वह (अश्विन) फिट हैं या नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अश्विन ने की थी प्रैक्टिस

अश्विन एडिलेड टेस्ट के चौथे दिन चोटिल हो गए थे इसके बाद वह पर्थ और मेलबर्न में खेले गए दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे. लेकिन अश्विन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में फिजियो पैट्रिक फरहार्ट और ट्रेनर शंकर बासु के साथ मैदान पर प्रैक्टिस करते नजर आए. जिससे उनके इस आखिरी टेस्ट में खेलने की उम्मीद जताई जा रही थी. उन्होंने करीब एक घंटे से अधिक समय मैदान पर बिताया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें