ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम में शामिल भारतीय टेस्ट क्रिकेटर और स्पिनर आर अश्विन का चौथा टेस्ट खेलना भी मुश्किल है, वह फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि वह पूरी तरह फिट नहीं हैं. हालांकि चौथे टेस्ट के लिए उनके नाम पर विचार मैच से कुछ ही घंटे पहले किया जाएगा. कप्तान विराट कोहली ने अश्विन के अनफिट होने पर दुख जताया है.
कोहली ने कहा, "अश्विन का फिट न होना होना दुर्भाग्यपूर्ण है.फिजियो और ट्रेनर ने उनसे बात की है. हम चाहते हैं कि वह लंबे वक्त तक फिट रहें. अश्विन इससे पहले भी दो टेस्ट नहीं खेल सके हैं. पेट में खिंचाव की वजह से ऐडिलेड टेस्ट के बाद से ही वह बाहर हैं. पर्थ और मेलबर्न में उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया. मेलबर्न रविंद्र जडेजा को टीम में लिया गया था.
कोहली ने अश्विन की जगह हनुमा विहारी को शामिल करने का फैसला किया है. हनुमा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वह अश्विन के विकल्प हो सकते हैं. अगर वो नहीं खेलते हैं तो विहारी को मौका दिया जाएगा.
सिडनी टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.
रवि शास्त्री ने दिए थे वापसी के संकेत
इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि अश्विन के खेलने को लेकर अगले 48 घंटे में कोई निर्णय लिया जाएगा. शास्त्री ने कहा, जहां तक अश्विन की बात है तो हम अगले 48 घंटों में एक बार फिर जायजा लेंगे और मूल्यांकन करने के बाद ही तय करेंगे कि अगले मैच के लिए वह (अश्विन) फिट हैं या नहीं.
अश्विन ने की थी प्रैक्टिस
अश्विन एडिलेड टेस्ट के चौथे दिन चोटिल हो गए थे इसके बाद वह पर्थ और मेलबर्न में खेले गए दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे. लेकिन अश्विन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में फिजियो पैट्रिक फरहार्ट और ट्रेनर शंकर बासु के साथ मैदान पर प्रैक्टिस करते नजर आए. जिससे उनके इस आखिरी टेस्ट में खेलने की उम्मीद जताई जा रही थी. उन्होंने करीब एक घंटे से अधिक समय मैदान पर बिताया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)