भारत ने बांग्लादेश को हराकर एक बार फिर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. एजबेस्टन में टीम इंडिया ने बांग्लादेश से मिली चुनौती को आखिर खत्म कर 28 रन से जीत दर्ज की. भारत की वर्ल्ड कप में ये छठी जीत है.
वहीं इस हार के साथ ही बांग्लादेश की वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की सारी उम्मीदें खत्म हो गई हैं. बांग्लादेश का आखिरी मैच 5 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ है.
एजबेस्टन में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 314 रन बनाए. भारत के लिए एक बार फिर रोहित शर्मा हीरो साबित हुए. शुरू में ही एक जीवनदान मिलने का रोहित ने जमकर उठाया और फिर आक्रामक क्रिकेट जारी रखा.
रोहित ने केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 180 रन जोड़े. रोहित ने एजबेस्टन मे लगातार दूसरे मैच में शतक लगाया, जबकि इस वर्ल्ड कप में ये उनका चौथा शतक था. केएल राहुल ने भी वर्ल्ड कप में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया और 77 रन बनाए.
हालांकि कप्तान कोहली इस बार कोई ज्यादा कमाल नहीं कर पाए और सिर्फ 26 रन बना सके. ऋषभ पंत के तेजी से बनाए गए 48 रन और धोनी के 35 रनों की मदद से भारत ने 314 का स्कोर खड़ा किया.
जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और तमीम इकबाल जल्दी आउट हो गए. इसके बाद भी बांग्लादेश के बल्लेबाज छोटी-छोटी साझेदारी करते रहे, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें ज्यादा नहीं बढ़ने दिया.
शाकिब अल हसन ने जरूर भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया. शाकिब ने वर्ल्ड कप में एक और अर्धशतक लगाया और वर्ल्ड कप में 500 रन पूरे किए. हालांकि इस बार शाकिब इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए और 66 रन बनाकर आउट हो गए.
आखिरी ओवरों में शब्बीर रहमान और सैफुद्दीन ने बड़े शॉट लगाकर भारत के लिए खतरा पैदा किया. दोनों ने मिलकर 66 रन जोड़े, लेकिन बुमराह ने शब्बीर रहमान को आउट कर ये खतरा भी खत्म किया. इसके बाद भी सैफुद्दीन ने कुछ शॉट्स लगाए और मैच को बेहद नजदीक ले गए. सैफुद्दीन ने 51 रन बनाए.
48वें ओवर में आए बुमराह ने आखिरी 2 गेंदों पर लगातार यॉर्कर पर 2 विकेट लेकर बांग्लादेश की चुनौती को खत्म किया. बुमराह ने 55 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि हार्दिक पांड्या ने भी 60 रन देकर 3 विकेट लिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)