ADVERTISEMENTREMOVE AD

IndVsEng| चेन्नई टेस्ट में हारा भारत,इंग्लैंड ने बनाई 1-0 की बढ़त

कोहली और अश्विन का विकेट गिर जाने के बाद भारतीय टीम से कोई बल्लेबाज नहीं रहा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड 227 रनों से जीत गया है. भारत के लिए उम्मीद की एक किरण ये थी कि कुछ देर पहले तक कप्तान विराट कोहली अभी भी क्रीज पर जमे हुए थे. कोहली और अश्विन के बीच 50 रन से ऊपर की साझेदारी हुई और उम्मीद बनी की भारत मैच बचा सकता है. लेकिन कोहली और अश्विन का विकेट गिर जाने के बाद भारतीय टीम से कोई बल्लेबाज नहीं रहा. इसके बाद शाबाज नदीम, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह के विकेट गिर गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 420 रनों का मजबूत लक्ष्य दिया था और भारतीय टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 39 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने पांचवें दिन यहां से आगे खेलना शुरु किया और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 15 तथा चेतेश्वर पुजारा ने 12 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया.

एंडरसन की घातक गेंदबाजी

तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की घातक गेंदबाजी ने भारतीय टीम को मुश्किल में डाल दिया. उन्होंने शानदार रिवर्स स्विंग गेंदे डालकर भारतीय बल्लेबाजों के स्पंट उड़ा दिए. एंडरसन ने अजिंक्य राहने और ऋषभ पंत को आउट करा दिया.

जैक लीच की फिरकी ने किया कमाल

इंग्लैंड के दाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच ने शानदार स्पिन गेंदबाजी की. लीच ने रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अश्विन, नदीम को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरी पारी में नहीं चला कोई बल्लेबाज

ओपनिंग करने उतरे शुभमन गिल और रोहित शर्मा. रोहित दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर सके. इसके बाद पुजारा आए और उन्होंने गिल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी की लेकिन जैक लीच ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराकर पुजारा को आउट कर दिया. पुजारा ने 38 गेंदों में एक चौके की मदद से 15 रन बनाए. शुभमन ने इसके बाद विराट के साथ पारी को आगे बढ़ाया और शुभमन ने अपने करियर की तीसरा अर्धशतक पूरा किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शुभमन हालांकि, अर्धशतक पूरा करने के बाद ज्यादा देर नहीं टिक सके और एंडरसन की गेंद पर बोल्ड हो गए. शुभमन ने 83 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए. नए बल्लेबाज के रुप में उतरे उपकप्तान अजिक्य रहाणे तीन गेंद खेल कर खाता खोले बिना एंडरसन की गेंद पर बोल्ड हो गए.

पहली पारी में बेहतर पारी खेलने वाले ऋषभ पंत भी कुछ खास नहीं कर सके और एंडरसन की गेंद पर रुट को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए. पंत ने 11 रन बनाए. इसके बाद डॉम बेस ने वाशिंगटन सुंदर को बटलर के हाथों कैच कराकर आउट किया और भारत को छठा झटका दिया. सुंदर खाता खोले बिना आउट हुए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×