भारतीय क्रिकेट टीम ने मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में गुरुवार को इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया चार मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. भारत के लिए यह मैच और इसमें जीत क्यों बेहद खास रही, 8 बड़ी बातों के जरिए इसे समझते हैं:
1. जीत के सबसे बड़े हीरो रहे अक्षर पटेल
अपने घरेलू मैदान पर खेलने उतरे अक्षर ने मैच की पहली पारी में छह और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच मिला.
गेंदबाजी में अपनी ताकत के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि मैं जब भी गेंद डालता हूं कि तो विकेट टू विकेट डालता हूं. मैं बल्लेबाजों को ज्यादा रूम नहीं देता हूं. मैं जानता हूं कि बल्लेबाज गलती करेगा तो मुझे विकेट मिलेगा."
2. टेस्ट में 400 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बने अश्विन
स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के बाद सबसे तेजी से 400 विकेट लिए हैं. 34 वर्षीय अश्विन ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाज जोफरा आर्चर को पगबाधा आउट करके टेस्ट क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे किए.
3. कोहली ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने भारत में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. कोहली ने जहां देश में अब तक 29 मैचों में कप्तानी की है वहीं धोनी 30 मैचों में कप्तान रहे. कोहली ने बतौर कप्तान अपने देश में अब तक 22 टेस्ट मैच जीते हैं जबकि धोनी के नाम घर में 21 जीत हैं.
4. टेस्ट में दूसरी बार भारत के हाथों 10 विकेटों से हारा इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम को टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार भारत के हाथों 10 विकेटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने इंग्लैंड को पहली बार 10 विकटों से 20 साल पहले हराया था.
5. भारत ने दूसरी बार 2 दिन में कोई टेस्ट मैच जीता
भारत ने गुरुवार को इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर दूसरी बार किसी टेस्ट मैच को दो ही दिन में ही जीत लिया. भारत ने इससे पहले, दूसरे ही दिन अपना पहला टेस्ट मैच जून 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ जीता था, जब उसने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अफगानिस्तान की टीम को पारी और 262 रनों से करारी शिकस्त दी थी.
विश्व टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दो ही दिन में सबसे ज्यादा बार टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है, जिसने अब तक नौ बार दो ही दिन में टेस्ट मैच को जीता है.
6. टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में नंबर 1 पर भारत
गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल में नंबर 1 पर पहुंच गया है. भारत के पास 71 पर्सेंटेज प्वाइंट हैं.
हालांकि भारत को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट में हारने से बचना होगा.
7. टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अपना न्यूनतम स्कोर बनाया
इंग्लैंड क्रिकेट टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी दूसरी पारी में मात्र 81 रनों पर ढेर हो गई, जोकि भारत के खिलाफ इंग्लैंड का अब तक का यह सबसे न्यूनतम स्कोर है.
8.1935 से सबसे छोटा कम्प्लीट टेस्ट
मोटेरा टेस्ट कुल फेंकी गई गेंदों (842) के हिसाब से 7वां सबसे छोटा कम्प्लीट टेस्ट मैच है, जबकि 1935 से सबसे छोटा कम्प्लीट टेस्ट मैच है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)