ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND v ENG Semifinal: भारत-इंग्लैंड के नॉकआउट आंकड़ों ने बढ़ाई अंग्रेजों की टेंशन

India vs England Semi Final 2022: भारत और इग्लैंड अब तक टी-20 विश्वकप के दौरान तीन बार एक दूसरे से भिड़े हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एडिलेड (Adelaid) के मैदान पर भारत और इग्लैंड (India vs England) दोपहर 1.30 बजे आमने-सामने होंगे. दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद खास है. इसी मुकाबले से तय होगा कि कौन सी टीम टी-20 विश्वकप (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल (Semifinal) की दहलीज पार करके फाइनल में पहुंचती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ ही घंटों बाद टीवी स्क्रीन पर टी-20 विश्वकप 2022 का भारत और इग्लैंड के बीच होने वाले आज के अहम मुकाबले का प्रसारण होने लगेगा.

टी-20 विश्वकप में भारत आगे

भारत और इग्लैंड की क्रिकेट टीम अब तक टी-20 विश्वकप के दौरान तीन बार एक दूसरे से भिड़ी हैं. पहली बार 2007 में, दूसरी बार 2009 में और तीसरी बार 2012 में. इन तीन मैचों में भारत का पलड़ा इग्लैंड पर भारी रहा है. तीन मैचों में से दो मैचों में भारत ने इग्लैंड को शिकस्त दी है और एक जीत इग्लैंड के खाते में रही है.

हेड-टू-हेड में और ICC नाॅकआउट में भी भारत आगे

टी-20 के इतिहास में भारत और इग्लैंड के बीच अब तक 22 मैच खेले जा चुके हैं जिनमें से 12 पर भारत और 10 पर इग्लैंड का कब्जा रहा है.

ICC नाॅकआउट में भी तीन में से दो पर भारत का कब्जा रहा है. 1983 के विश्वकप सेमीफाइनल और 2013 के चैम्पियन ट्राॅफी के फाइनल में भारत ने इग्लैंड को पराजय का स्वाद चखाया है जबकि 1987 विश्वकप में जीत इग्लैंड के पाले में रही.

दोनों टीमों ने पिछली बार कब जीता खिताब

टी-20 विश्वकप के ज्यादातर मुकाबलों में अब तक भारतीय टीम इग्लैंड को पराजित करती आ रही है. भारत और इग्लैंड दोनों ही क्रिकेट टीमें टी-20 विश्वकप की विजेता रहीं हैं. भारत ने टी-20 विश्वकप का खिताब 2007 में जीता था और इग्लैंड ने 2010 में. टी-20 विश्वकप का अब तक का इतिहास कहता है कि इग्लैंड को इस मैच में चिंता करनी चाहिए. 

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×