एशिया कप में भारत ने अपने पहले मुकाबले में हॉन्गकॉन्ग को 26 रन से हरा दिया है. शिखर धवन की शतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया ने पहले 7 विकेट पर 285 रन बनाए. 286 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम हॉन्गकॉन्ग 50 ओवर में 8 विकेट पर 259 रन ही बना सकी.
शिखर ने कप्तान रोहित शर्मा (23) के साथ पहले विकेट के लिए 45, अंबाती रायुडू (60) के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 और दिनेश कार्तिक (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 79 रन की पार्टनरशिप की.
धोनी और शार्दूल खाता खोले बिना आउट
शिखर का विकेट टीम के 240 के स्कोर पर गिरा. उन्होंने 120 गेंदों की पारी में 15 चौके और दो छक्के लगाए. शिखर के अलावा रायडू ने 70 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्के लगाए. कार्तिक ने 38 गेंदों पर तीन चौके जड़े. महेंद्र सिंह धोनी और शार्दूल ठाकुर खाता खोले बिना आउट हो गए. केदार जाधव ने 27 गेंदों पर नाबाद 28 और भुवनेश्वर कुमार ने 18 गेंदों पर नौ रन बनाए.
हॉन्गकॉन्ग के लिए किंचित शाह ने 39 रन पर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. उनके अलावा एहसान खान ने 65 रन पर दो विकेट, एहसान नवाज ने 50 रन पर एक विकेट और एजाज खान ने 41 रन पर एक विकेट हासिल किया.
एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला
Asia Cup 2018 में भारत अपना पहला मुकाबला हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ खेल रहा है. हॉन्गकॉन्ग के कप्तान अंशुमन रथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया. ग्रुप-ए में भारत का ये पहला मैच है जबकि हॉन्गकॉन्ग, पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच खेल चुकी है जहां उसे हार मिली थी.
भारत इस टूर्नामेंट में अपने नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना उतरा है. उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. रोहित ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को डेब्यू का मौका दिया है. इसके साथ ही टीम में अंबाती रायडू और केदार जाधव की वापसी हुई है. दिनेश कार्तिक को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. वहीं हॉन्गकॉन्ग ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
टीमें :
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव.
हॉन्गकॉन्ग: अंशुमान रथ (कप्तान), बाबर हयात, निजाकत खान, तनवीर अफजल, एजाज खान, क्रिस्टोफर कार्टर, नदीम अहमद, स्कॉट मैककेचिन (विकेटकीपर), अहसान खान, अहसान नवाज, किंचित शाह.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)