हैमिल्टन में भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड की टीम बड़ी जीत दर्जकर ली. टीम के लिए सबसे अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने बेहतरीन शतक जड़ा. टेलर ने कप्तान टॉम लैथम के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की, जिसकी मदद से न्यूजीलैंड 348 रन के लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.
बुधवार 5 फरवरी को हैमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर के शानदार शतक की मदद से 50 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर 347 रन बनाए. अय्यर ने अपना पहला वनडे शतक जड़ा और 103 रन बनाए.
जवाब में न्यूजीलैंड को अपनी ओपनिंग जोड़ी से मजबूत शुरुआत की उम्मीद थी. गप्टिल और निकोल्स ने टीम की जरूरत के मुताबिक तेज शुरुआत तो नहीं की, लेकिन 83 रन की साझेदारी कर मजबूत बुनियाद रखी.
गप्टिल अपनी पारी के दौरान संघर्ष करते दिखे और 35वीं गेंद में जाकर पहला चौका जड़ा. हालांकि निकोल्स ने कुछ खूबसूरत चौके भारतीय गेंदबाजों पर जड़े और रनों की रफ्तार को बरकरार रखा.
भारतीय टीम को विकेट की सख्त जरूरत थी और शार्दुल ठाकुर ने वो सफलता दिलाई. 16वें ओवर में शार्दुल की गेंद पर अपर कट खेलने की कोशिश में गप्टिल डीप प्वाइंट पर केदार जाधव के हाथों कैच आउट हो गए
जल्द ही भारत को दूसरी सफलता भी मिल गई. अपना पहला वनडे खेल रहे टॉम ब्लंडेल ने कुलदीप यादव की गेंद पर क्रीज से बाहर निकलकर ड्राइव करने की कोशिश की, लेकिन वो गेंद को मिस कर गए और राहुल ने तेजी से स्टंपिंग कर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया. ब्लंडेल ने 9 रन बनाए.
यहां से निकोल्स और रॉस टेलर ने तीसरे विकेट के लिए एक अच्छी साझेदारी की. दोनों ने टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया. इस बीच निकोल्स ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया.
निकोल्स 78 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली ने बेहतरीन फील्डिंग कर उन्हें रन आउट किया. इसके बाद टॉम लैथम (69) और टेलर ने मिलकर मैच जिताऊ साझेदारी की. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 138 रन जोड़े, जिससे न्यूजीलैंड की जीत सुनिश्चि हो गई. टेलर 108 रन बनाकर नॉट आउट रहे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)