भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड के स्पिनर अजाज पटे (Ajaz Patel 10 Wickets) ने अकेले पूरी भारतीय टीम को आउट करके इतिहास रच दिया. अजाज ने कुल 47.5 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 119 रन दिए और सभी 10 बल्लेबाजों को आउट कर दिया.
एजाज पटेल के इस शानदार प्रदर्शन के बाद दुनिया भर के क्रिकेटर उन्हें ट्विटर पर बधाई दे रहे हैं. विरेंद्र सहवाग से लेकर अनिल कुंबले तक ने एजाज की तारीफ में ट्वीट किए.
अनिल कुंबले
दुनिया के जिन तीन गेंदबाजों ने एक पी पारी में सभी 10 विकेट लेने के कारनामा किया है उसमें अनिल कुंबले का भी नाम है. अनिल कुंबले ने ट्विटर पर अजाज पटेल को बधाई देते हुए लिखा कि,
"क्लब में आपका स्वागत है एजाज पटेल #Perfect10 अच्छी गेंदबाजी! टेस्ट मैच के पहले और दूसरे दिन इसे हासिल करने का एक विशेष प्रयास."
रवि शास्त्री
भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि "क्रिकेट के खेल में करने के लिए सबसे कठिन चीजों में से एक. एक पारी में पूरी टीम को अपनी झोली में डालना सच होने के लिए बहुत अच्छा है."
वेंकटेश प्रसाद
एजाज पटेल के प्रदर्शन पर वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि "10 में से 10. एजाज पटेल द्वारा क्या शानदार प्रदर्शन किया गया है. यह उपलब्धि हासिल करने वाले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में केवल तीसरे खिलाड़ी हैं."
आर पी सिंह
"एजाज पटेल एक पारी में पूरे अंक! जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद, #AjazPatel पटेल एक टेस्ट पारी में सभी दस विकेट लेने के लिए! #INDvNZ शानदार दिन!"
मॉन्टी पानेसर
हर्षा बोघले
इरफान पठान
विरेंद्र सहवाग
वसीम जाफर
आपको बता दें कि जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद एजाज पटेल एक टेस्ट पारी में सभी दस विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं और न्यूजीलैंड के लिए ऐसा करने वाले वो पहले हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)