ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs NZ: पहले बल्लेबाजी करने उतरा भारत, न्यूजीलैंड ने जल्दी दे दिया पहला झटका

IND vs NZ 1st Test | कानपुर टेस्ट में भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने आए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 1st Test) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट आज कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम( Green Park Stadium Kanpur) में 9.30 बजे से शुरु हो गया है.

मैच शुरू होने से पहले भारत और न्यूजीलैंड टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे और केन विलियमसन के बीच मैदान में हुए टॉस में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी.


इस मैच में भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपना टेस्ट डेव्यू किया. कोच राहुल द्रविड ने उन्हें टेस्ट की टोपी सौंपी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत की तरफ से मयंक और शुभमन गिल ने की शुरुआत

भारत की तरफ से इस मैच में मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने आए. हालांकि 21 रन के स्कोर पर मयंक अग्रवाल आउट हो गए. उन्होंने 28 गेंदों में 13 रन बनाए. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारत को 7.5 ओवर में ही बड़ा झटका दे दिया.

भारतीय टीम विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और चोटिल केएल राहुल के बिना ही मैदान पर उतरी है.

दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले यहां बल्लेबाजी में युवा खिलाड़ियों को आजमाने का अच्छा मौका है.

बता दें कि, पिछली टेस्ट सीरीज में अश्विन (27) और जडेजा (14) ने विकेट अपने नाम किए, जिससे न्यूजीलैंड 3-0 से हार गया था.

पिच को देखते हुए अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल तीनों को मौका दिया गया है, जिन्होंने इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 27 विकेट लिए थे.
0

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-



भारत की टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, केएस भरत (विकेटकीपर) और प्रसिद्ध कृष्णा.

न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), विल यंग, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, टिम साउदी, नील वैगनर, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले, एजाज पटेल, मिशेल सेंटनर और रचिन रवींद्र.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×