बेंगलुरू में तीसरे टी-20 में खराब बल्लेबाजी का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा. साउथ अफ्रीका ने भारत को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. भारत के 134 रन के छोटे स्कोर को साउथ अफ्रीका ने अपनी बल्लेबाजी से और भी छोटा बना दिया और 17वें ओवर में आसान जीत हासिल कर ली.
साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान क्विंटन डि कॉक ने जबरदस्त पारी खेली और 52 गेंदों में 5 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 79 रन बना दिए. डि कॉक की ये लगातार दूसरी फिफ्टी थी.
भारत की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर और दीपक चाहर ने तो कसी हुई गेंदबाजी की लेकिन शुरुआती विकेट न मिलने के कारण टीम इस स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाई.
भारत के लिए इकलौता विकेट हार्दिक पांड्या ने लिया. विराट कोहली ने एक बेहतरीन कैच लेकर रीजा हैंड्रिक्स (28) को आउट किया.
रोहित फिर फेल, कोहली भी नाकाम
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार 22 सितंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
तीसरे मैच के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया था और पिछली टीम पर ही पूरा भरोसा दिखाया.
मोहाली में जैसी शुरुआत रोहित शर्मा ने की थी, वैसी ही एक बार फिर बेंगलुरु में भी हुई. रोहित ने दूसरे ओवर में कगिसो रबाडा पर लगातार 2 चौके लगाए और अपने तेवर दिखा दिए.
लेकिन अगले ही ओवर में ब्यूरेन हैंड्रिक्स ने उन्हें आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया. तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा स्लिप में कैच दे बैठे. रोहित ने 8 गेंद में 9 रन बनाए. इस वक्त भारत का स्कोर सिर्फ 22 रन था.
इसके बाद शिखर धवन और विराट कोहली ने 30 गेंद पर 41 रन जोड़े. धवन खासतौर पर आक्रामक दिखे और बाउंड्री बटोरते रहे.
हालांकि धवन (36) और कोहली (9) लगातार ओवरों में आउट हो गए और भारतीय बल्लेबाजी दबाव में आ गई.
सिर्फ 98 रन पर ही भारत ने अपने 6 विकेट गंवा दिए. पंत 19 और श्रेयस अय्यर 5 रन बनाकर आउट हुए.
हालांकि हार्दिक (14) और रविंद्र जडेजा (19) ने 29 रन जोड़कर टीम इंडिया की वापसी की कोशिश कराई लेकिन वो भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए.
आखिरी ओवरों में भी भारतीय बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बटोर पाए और पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 134 रन ही बना सकी. रबाडा के 3 विकेट के अलावा ब्यूरेन हैंड्रिक्स और ब्यॉर् फॉर्ट्यून ने 2-2 विकेट लिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)