भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है. धर्मशाला में लगातार हो रही बारिश के कारण मैच का टॉस तक नहीं हो सका और मैच रद्द करना पड़ा.
दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 18 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. वहीं तीसरा मैच 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा.
IND vs SA: अब नजरें मोहाली पर
पहला मैच रद्द होने के बाद अब निगाहें मोहाली पर हैं, जहां सीरीज का दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा. कैसा है वहां भारत का टी-20 रिकॉर्ड, पढ़िए इस रिपोर्ट में.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
IND vs SA: धर्मशाला में निराशा, बारिश के कारण मैच रद्द
शाम करीब 5.30 बजे से हो रही बारिश के कारण धर्मशाला में पहला टी-20 मैच रद्द कर दिया गया. बीच में बारिश रुकी थी, लेकिन कुछ ही देर बाद बारिश लौट आई और मैच रद्द करना पड़ा.
INS vs SA: धर्मशाला में बारिश, फैंस में निराशा
धर्मशाला में लगातार हो रही बारिश के कारण फैंस भी निराश नजर आ रहा हैं. हालांकि बारिश के बावजूद भी फैंस स्टेडियम पहुंच रहे हैं.
- 01/05बारिश शुरू होते ही पूरे मैदान को कवर्स से ढ़क दिया गया(फोटोः PTI)
- 02/05बीच में बारिश रुकी, तो ग्राउंड स्टाफ अपने काम पर जुट गया(फोटोः PTI)
- 03/05बारिश के कारण फैंस मायूस दिखे(फोटोः PTI)
- 04/05हालांकि फैंस फिर भी स्टेडियम में डटे हुए हैं(फोटोः PTI)
- 05/05बारिश के बावजूद भी टीम इंडिया को देखने के लिए फैंस स्टेडियम पहुंच रहे हैं.(फोटोः PTI)
IND vs SA: कुछ ऐसे हैं मौजूदा हालात
फिलहाल इस तरह बारिश हो रही है कि ग्राउंड स्टाफ को भी वापस जाना पड़ा.