ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट के भी ‘किंग’, बनाए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टेस्ट में भी ‘किंग’ साबित हो रहे हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टेस्ट में भी ‘किंग’ साबित हो रहे हैं. बतौर ओपनर अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना डाले. रोहित शर्मा ने शनिवार को एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड अपने नाम किया. रोहित ने एसीए-वीसीए स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन अपनी शतकीय पारी के दौरान ये रिकार्ड अपने नाम किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वसीम अकरम का तोड़ा रिकॉर्ड

रोहित ने इस मैच की पहली पारी में छह छक्के लगाए और दूसरी पारी में सात छक्के मारे. इस तरह वो दोनों पारियों में कुल 13 छक्के लगाने में सफल रहे. रोहित ने पहली पारी में 176 रन बनाए थे तो वहीं दूसरी पारी में 127 रन बनाए. वनडे और टी-20 फॉरमेंट में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम को पीछे छोड़ा है. अकरम ने 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 257 रन बनाए थे. अकरम की इस पारी में 12 छक्के शामिल थे. पाकिस्तान ने इस मैच में दूसरी पारी नहीं खेली थी. मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था.

रोहित ने अपने नाम दर्ज किए ये भी ‘रिकॉर्ड’

बता दें किरोहित इस मैच से टेस्ट मैचों में बतौर सलामी बल्लेबाज पदार्पण कर रहे हैं. इससे पहले वो मीडिल ऑर्डर में खेला करते थे. अपने पहले ही मौके को रोहित ने दोनों हाथों से भुना दोनों पारियों में शतक ठोके.
  • रोहित दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं जिसने बतौर ओपनर अपने पहले ही टेस्ट की दोनों परियों में शतक जड़ा
  • रोहित एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में स्टंप आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज
  • टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले भारत के छठे बल्लेबाज
  • इसी के साथ रोहित शर्मा टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
  • रोहित शर्मा भारत में लगातार 7 पारियों में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने वाले बल्लेबा बने. राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×