ADVERTISEMENTREMOVE AD

U-19 वर्ल्ड कप में भारत की सबसे बड़ी जीत, युगांडा को 326 रनों से हराया

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने राज बावा के 162 नॉट आउट और अंगक्रिश रघुवंशी के 144 रनों की मदद से 404 रन बनाए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अंडर-19 वर्ल्डकप (Under-19 World Cup) में भारत ने युगांडा (India vs Uganda) पर 326 रन की बेहद बड़ी जीत दर्ज की है. अब ग्रुप-बी में तीन मैच लगातार जीतकर भारत टॉप पोजिशन पर है और 29 जनवरी को क्वार्टर फाइनल खेलेगा.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने राज बावा के 162 नॉट आउट और अंगक्रिश रघुवंशी के 144 रनों की मदद से 5 विकेट खोकर 404 रन बनाए थे. दोनों ने मिलकर 206 रन की साझेदारी की थी.

जवाब में खेलने उतरी युगांडा की टीम सिर्फ 79 रन पर ऑल आउट हो गई. भारत की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले राजवर्धन हंग्रगेकर और वसु वत्स के सामने युगांडा की टीम पूरी तरह पस्त नजर आई. राजवर्धन ने 2, वसु वत्स ने 1 विकेट लिया. इसके बाद बची हुई कसर निशांत संधु ने पूरी कर दी. उन्होंने 19 रन देकर 4 विकेट लिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज बावा ने तोड़ा शिखर धवन का रिकॉर्ड 

राज बावा ने नाबाद 162 रन बनाकर शिखर धवन के 18 साल पुराने रिकॉर्ड पर पानी फेर दिया. बाव टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक पारी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोरर बन गए. धवन ने इससे पहले 2004 U19 विश्व कप में ढाका में स्कॉटलैंड के खिलाफ नाबाद 155 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया था.

भारत की U-19 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत 

दो शतक और एक प्रभावशाली गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत भारत ने 326 रनों से वर्ल्ड कप में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. भारत की पिछली सर्वश्रेष्ठ जीत 2004 में ढाका में स्कॉटलैंड के खिलाफ थी, जहां जीत का अंतर 270 रन था.

यह वही मुकाबला था जिसमें धवन ने 155* का रिकॉर्ड बनाया था. भारत U19s के लिए सबसे बड़ी जीत (रनों के मामले में) की सूची में तीसरा 2014 में पापुआ न्यू गिनी पर उनकी 245 रन की जीत है, जिसमें संजू सैमसन ने 85 रन बनाए और भारत को स्कोरबोर्ड पर 301/6 का स्कोर करने में मदद की. जवाब में, शारजाह में पीएनजी सिर्फ 56 रन पर आउट हो गया.

0

अंडर-19 विश्व कप के 2002 के संस्करण में केन्या पर ऑस्ट्रेलिया की 430 रन की जीत के बाद भारत की जीत कुल मिलाकर दूसरी सबसे बड़ी जीत है. ऑस्ट्रेलिया ने केन्या को डुनेडिन में 50 रन पर समेटने से पहले छह विकेट पर 480 रन बनाए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें