भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत लिया. कटक में हो रहे इस मैच में कोहली ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. सीरीज में ये पहला मौका है जब कोहली ने टॉस जीता है. 3 मैचों की ये सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है.
भारतीय टीम ने इस मैच के लिए सिर्फ एक बदलाव किया है. तेज गेंदबाज दीपक चाहर की जगह स्क्वॉड में शामिल किए गए तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को मौका दिया गया है. इसके साथ ही सैनी का वनडे फॉर्मेट में भी डेब्यू हुआ है.
वहीं विंडीज टीम में कोई बदलाव नहीं है. विशाखापत्तनम में भारत के खिलाफ हारने वाली टीम ही इस मैच में भी उतर रही है.
IND vs WI: ये है प्लेइंग इलेवन
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी.
वेस्टइंडीज: कीरन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप, शेल्डन कॉटरेल, शिमरोन हेटमायेर, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, एविन लुइस, निकोलस पूरण, रॉस्टन चेस, खारी पियरे, अल्जारी जोसेफ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)