कोलकाता में वेस्टइंडीज (IND vs WI 2nd T20) के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मैच के लिए विराट कोहली और ऋषभ पंत उपलब्ध नहीं रहेंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर ऋषभ पंत को वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम के बायो बबल से ब्रेक देने का फैसला किया है.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी नहीं खेलेंगे विराट-पंत
रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने दोनों बल्लेबाजों को भारतीय टीम के बायो बबल से 10 दिन का ब्रेक दिया है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पंत और कोहली श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से लखनऊ में शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे.
विराट कोहली और ऋषभ पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम टी20 मैच भी नहीं खेलेंगे. विराट कोहली और ऋषभ पंत दोनों ने दूसरे T20I में भारत की रोमांचक जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था.
कोहली मार्च के पहले सप्ताह में मोहाली में खेले जाने वाले अपने करियर के 100वें टेस्ट मैच के लिए अच्छी तैयारी करना चाहते हैं. कोहली दिसंबर से भारतीय टीम के साथ हैं, जब टीम ने तीन टेस्ट और इतने ही वनडे मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था.
पंत और कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों एकदिवसीय मैच खेले और शुक्रवार को श्रृंखला के दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज पर भारत की 8 रन की जीत में महत्वपूर्ण अर्धशतक बनाए और दोनों मे 52-52 रनों की पारी खेली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)