ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvWI: भारत ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से रौंदा, सीरीज 2-0 से जीती

हैदराबाद में भारत की धमाकेदार जीत, वेस्टइंडीज को 10 विकेट से रौंदा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट
  • हैदराबाद टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से रौंदा
  • 72 रनों के लक्ष्य को बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया
  • वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 311 रन बनाए थे, दूसरी पारी 127 रन पर सिमटी
  • भारत ने पहली पारी में 367 रन बनाए थे, 16 ओवर में ही खेल कर दिया खत्म
  • उमेश यादव ने हैदराबाद टेस्ट में झटके 10 विकेट
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से रौंदकर हैदराबाद टेस्ट जीत लिया है. इससे पहले उमेश यादव (4/45) और रवींद्र जडेजा (3/12) की अच्छी गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 127 रनों पर समेट दी. भारत को मैच जीतने के लिए महज 72 रन चाहिए थे, जिसे टीम ने 16.1 ओवर में हासिल कर लिया.

वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में सुनील एंब्रिस ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए वहीं, शाई होप ने 28 रन बनाए. इसके अलावा, टीम का कोई भी बल्लेबाज अहम योगदान नहीं दे सका. भारत के लिए उमेश ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, वहीं जडेजा को तीन विकेट हासिल हुए. रविचंद्रन अश्विन को दो और कुलदीप यादव एक सफलता मिली. उमेश ने इस पूरे मैच में 10 विकेट लिए हैं. पहली पारी में 6 विकेट और दूसरी पारी में 4 विकेट.

0

हैदराबाद में खेले जा रहे भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन सुबह के सत्र में ही टीम इंडिया ऑलआउट हो गई. भारत ने अपने आखिरी 6 विकेट सिर्फ 53 रनों पर गंवा दिए और पूरी टीम 367 रनों पर ऑलआउट हो गई. पहली पारी में भारत के पास अब कुल 56 रनों की लीड है. भारतीय की ओर से अजिंक्य रहाणे (80) और ऋषभ पंत (92) शानदार पारियां खेलकर आउट हुए.

हैदराबाद में भारत की धमाकेदार जीत, वेस्टइंडीज को 10 विकेट से रौंदा
पृथ्वी शॉ बनाया अर्धशतक
(फोटो: AP)

ऋषभ पंत एक बार फिर शतक बनाने से चूक गए. उन्हें ग्रैबिएल ने 92 रन के स्कोर पर चलता किया. वहीं अजिंक्य रहाने को भी होल्डर ने 80 रन पर आउट कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हैदराबाद में भारत की धमाकेदार जीत, वेस्टइंडीज को 10 विकेट से रौंदा
ऋषभ पंत ने खेली शानदार 92 रन की पारी
(फोटो: Twitter)

वेस्टइंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए. इसके अलावा शेनन गैब्रिएल ने तीन और जोमेल वारिकान ने दो विकेट लिए.

वेस्टइंडीज ने पहली पारी में बनाए 311 रन

पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 311 रन बनाए थे. इसमें रोस्टन चेज ने शानदार 106 और कप्तान होल्डर ने 52 रनों की पारी खेली थी. भारत की ओर से उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए थे. वहीं कुलदीप यादव को 3 विकेट मिले थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें