ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs BAN:टीम इंडिया का ऐलान, टी20 में कोहली को आराम,शिवम को मौका

भारत और बांग्लादेश के बीच 3 नवंबर से टी20 सीरीज का आगाज होगा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. गुरुवार 24 अक्टूबर को सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने 3 मैचों की टी20 सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया.

टी20 सीरीज के लिए कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है. रोहित शर्मा के हाथों में टीम की कमान होगी, जबकि युवा बल्लेबाज शिवम दुबे को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवम के अलावा संजू सैमसन को 4 साल बाद टीम में दोबारा मौका दिया गया है. सैमसन ने जुलाई 2015 में अपने टी20 करियर का डेब्यू किया था. हालांकि सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका उन्हें मिल पाया था.

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-0 से सफाया करने वाली टीम ही इस सीरीज में भी रहेगी. हालांकि तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले स्पिनर शाहबाज नदीम को इस सीरीज में मौका नहीं मिला है.

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीमः

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे और शार्दुल ठाुकर.

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीमः

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, शुभमन गिल और ऋषभ पंत.

भारत और बांग्लादेश के बीच 3 नवंबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होगी. पहला मैच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा. दूसरा मैच 7 नवंबर को राजकोट में और तीसरा मैच 10 नवंबर को नागपुर में होगा.

वहीं 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 14 नवंबर से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शुरू होगा, जबकि दूसरा मैच 22 नवंबर से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में खेला जाएगा. इस मैच के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी कोलकाता आएंगी, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस मैच के लिए आमंत्रित किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×