बांग्लादेश को हराने के साथ ही भारत ने दो शानदार रिकॉर्ड बना लिए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट इतिहास में लगातार चार मैचों में पारी से जीतने वाली पहली टीम बन गई है. साथ ही भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि भारत ने लगातार सात टेस्ट जीत लिए हैं.
कोलकाता में हुए पिंक टेस्ट में बांग्लादेश को एक पारी और 46 रन से हराने के बाद भारत ने यह रिकॉर्ड बनाए हैं.
लगातार चार मैचों में पारी से जीत
- भारत ने फ्रीडम ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया था. सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने अफ्रीका को एक पारी और 137 रन से हराया.
- सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने अफ्रीका को एक पारी और 202 रनों से फिर शिकस्त दी. अब इसके बाद बांग्लादेश का नंबर था.
- ताजा सीरीज के पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को एक पारी और 130 रन से हराया. इस तरह भारत तीन मैचों में लगातार पारी से जीत दर्ज की.
- अब रविवार को बांग्लादेश को भारत ने एक पारी और 46 रन से मात दे दी. इस तरह लगातार चार पारी में पारी से जीतने वाला भारत पहला देश बन गया.
पहली बार टेस्ट में भारत लगातार सात मैच जीता
विराट कोहली की कप्तानी में भारत हर टेस्ट में नया रिकॉर्ड बना रहा है. बांग्लादेश के ऊपर दर्ज की गई जीत भारत की टेस्ट में लगातार सातवीं जीत है.
आखिरी बार भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से हारा था. वह तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच था. मैच हारने के बावजूद भारत ने चार मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली.
ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया. वेस्टइंडीज के बाद भारत ने अफ्रीका को भी 3-0 से मात दी और फिर बांग्लादेश को 2-0 से हराया. इस तरह भारत पहली बार लगातार सात टेस्ट मैच जीता है.
पिंक बाल टेस्ट में जीता भारत
भारत ने कोलकाता में चल रहे पिंक बाल टेस्ट में बांग्लादेश को एक पारी और 46 रन से हरा दिया है. भारत ने यह सीरीज भी 2-0 से जीत ली है. दूसरी पारी में बांग्लादेश 195 रन पर ढेर हो गया. भारत की तरफ से ईशांत शर्मा ने चार और उमेश यादव ने पांच विकेट लिए.
बांग्लादेश की तरफ से दूसरी मुसाफिकर रहीम ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली. वहीं महमदुल्लाह ने 39 बनाए. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का सामना नहीं कर पाया.
बता दें पहली पारी में बांग्लादेश ने 106 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 347 रन बनाए. जवाब में खेलने उतरा बांग्लादेश दूसरी पारी में 195 रन पर ढेर हो गया
पढ़ें ये भी: INDvBAN:पिंक टेस्ट में भारत की जीत,बांग्लादेश का 2-0 से सूपड़ा साफ
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)