ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेस्ट, ODI और T20I के अपने पहले मैच में ऐसा था भारत का प्रदर्शन

भारत ने 1932 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की शुरुआत की थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय क्रिकेट टीम 22 नवंबर से बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी. ये पहला मौका होगा जब भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में हुए इस अहम बदलाव को अपनाएगी. गुलाबी गेंद से होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच की शुरुआत 2015 में हुई थी, लेकिन भारत और बांग्लादेश को छोड़कर लगभग सभी मुख्य टेस्ट टीमें डे-नाइट मुकाबला खेल चुकी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत के करीब 130 साल बाद 2015 में पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेला गया. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एडीलेड में 27 नवंबर को हुआ ये मुकाबला सिर्फ 3 दिन में खत्म हो गया था. ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से ये मुकाबला अपने नाम किया था.

इसके बाद से अब तक 11 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले गए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 5 टेस्ट खेले हैं और सभी मुकाबले जीते हैं. खास बात ये है कि सभी 11 मैचों के नतीजे अब तक आए हैं.

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 22 नवंबर का दिन ऐतिहासिक होगा. भारत-बांग्लादेश सीरीज का ये दूसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.

इस ऐतिहासिक मुकाबले से पहले जानते हैं हर फॉर्मेट में भारत के सबसे पहले मैच के बारे में-

0

पहला टेस्ट मैच- 25-28 जून, 1932

भारत सिर्फ छठा ऐसा देश था, जिसे टेस्ट क्रिकेट खेलने का दर्जा मिला था. भारतीय टी का पहला टेस्ट मैच, क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड के खिलाफ ही हुआ. ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में 25 जून से शुरू हुए इस टेस्ट में भारतीय टीम का नेतृत्व किया- कर्नल सीके नायडू ने.

भारतीय टीम को पहले गेंदबाजी करने का मौका मिला. सामने थी इंग्लैंड की अनुभवी टीम, जो कई सालों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रही थी. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को चौंका दिया. सिर्फ 19 रन पर ही इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया गया था.

वॉली हेमंड और कप्तान डगलस जार्डिन की मदद से की पारियों की मदद से इंग्लैंड ने पहली पारी में 259 रन बनाए. भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद निसार ने 5 विकेट हासिल किए थे.

भारतीय टीम ने उम्मीद से बेहतर शुरुआत की. इसके बावजूद भारतीय टीम 200 रन भी नहीं बना पाई. टीम के लिए कप्तान नायडू ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. उनके अलावा ओपनर नौमल जूमल ने भी 33 रन बनाए और टीम सिर्फ 189 रन बना पाई.

भारत ने 1932 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की शुरुआत की थी
कर्नल सीके नायडू भारतीय क्रिकेट टीम के पहले कप्तान थे
(फोटोः ट्विटर/ICC)

दूसरी पारी में इंग्लैंड ने एक बार फिर कप्तान जार्डिन के बेहतरीन 85 रन की मदद से 275 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. दूसरी पारी में भारत के लिए मोहम्मद जहांगीर ने 4 विकेट लिए. जहांगीर ने अपने 4 टेस्ट के करियर में बस यही 4 विकेट लिए थे.

भारत के सामने जीत के लिए 346 रन का असंभव सा लक्ष्य था. नतीजा भी वही रहा और भारत की पूरी टीम सिर्फ 187 रन पर आउट हो गई. हालांकि इस पारी में भारत के लिए पहला अर्धशतक भी आया, लेकिन ये किसी बल्लेबाज ने नहीं बल्कि गेंदबाज अमर सिंह ने लगाया था. उन्होंने 51 रन बनाए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बने.

भारतीय टीम 158 रन से हार गई. इसके बाद भारतीय टीम को अपनी पहली जीत के लिए 20 साल का इंतजार करना पड़ा और ये जीत मिली पाकिस्तान के खिलाफ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहला वनडे मैच- 13 जुलाई, 1974

70 का दौर आते-आते भारतीय क्रिकेट टीम पहले से बेहतर हो गई थी. इस दौरान भारत ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की थी. यही वो दौर था जब वनडे क्रिकेट की भी शुरुआत हुई थी. टीम की कप्तानी थी अजीत वाडेकर के हाथ जिन्होंने भारत को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में जीत दिलाई थी.

भारतीय टीम का पहला वनडे मैच भी इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला गया था. लीड्स में हुआ ये मुकाबला 55 ओवर का था. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. कप्तान अजीत वाडेकर (67) और बृजेश पटेल (82) रन की शानदार पारियों की मदद से भारत ने 265 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.
भारत ने 1932 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की शुरुआत की थी
अजीत वाडेकरकर (बाएं) की कप्तानी में भारत ने पहली बार वनडे मैच खेला था
(फोटोः ट्विटर/ICC)

लेकिन अनुभवी इंग्लैंड की टीम ने सिर्फ 51 रन में 6 विकेट खोकर ये लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. भारत के लिए वनडे क्रिकेट में पहला विकेट एकनाथ सोलकर ने लिया. सोलकर ने अमिस को आउट किया.

वहीं भारत के लिए वनडे क्रिकेट का पहला अर्धशतक अजीत वाडेकर ने लगाया था. वनडे में भारत को पहली जीत 1975 में हुए पहले वर्ल्ड कप में मिली थी. वो भारतीय टीम का सिर्फ चौथा वनडे मैच था और भारत ने ईस्ट अफ्रीका को 10 विकेट से हरा दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहला टी-29 मैच- 1 दिसंबर, 2006

टेस्ट और वनडे की तरह ही भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 फॉर्मेट खेलने में भी वक्त लिया. साउथ अफ्रीका के दौर पर गई भारतीय टीम 1 दिसंबर 2006 को पहली बार टी20 क्रिकेट से रूबरू हुई. हालांकि टेस्ट और वनडे की तुलना में भारतीय टीम ने जीत से शुरुआत की. भारत के पहले टी20 कप्तान बनने का सौभाग्य मिला वीरेंद्र सहवाग को.

जोहानसबर्ग में हुए इस इकलौते मुकाबले में भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करने उतरी. सामने थी साउथ अफ्रीकी टीम जो इससे पहले तीन टी20 मैच खेल चुकी थी. लेकिन भारतीय टीम में अनुभवी क्रिकेटरों की कमी नहीं थी और अफ्रीकी टीम को सिर्फ 127 रन पर रोक दिया.

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सचिन तेंदुलकर (10) जल्दी आउट हो गए. ये सचिन के करियर का इकलौता अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच था. फिर वीरेंद्र सहवाग (34) और दिनेश मोंगिया (38) ने भारत को मजबूती दी. आखिर में दिनेश कार्तिक (31) ने कांटे के मुकाबले में टीम को जीत तक पहुंचाया. भारत ने सिर्फ एक गेंद रहते ये मैच अपने नाम किया.

भारत ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया. टी20 में भारत के लिए पहला विकेट जहीर खान ने लिया, जिन्होंने लूटस बॉसमैन को सचिन तेंदुलकर के हाथों कैच कराया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×