ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत को बड़े मैचों को जीत में बदलने का तरीका ढूंढना होगा: लारा

लारा ने कहा- हर कोई भारत को दावेदार बताता है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा का मानना है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को आईसीसी के बड़े टूर्नामेंटों के नॉकआउट मैचों को जीतने का तरीका ढूंढना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लारा ने 14 दिसंबर को कहा, ‘‘यह उन चीजों में से एक है जिसे आपको समझना होगा. हर कोई भारत को दावेदार बताता है. सभी को पता होता है कि भारतीय टीम सेमीफाइनल या नॉकआउट चरण में जगह बनाने वाली है.’’

टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के वर्ल्ड रिकॉर्डधारी को लगता है कि भारत को 70 के दशक की वेस्टइंडीज या पिछले दशक की ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरह लगातार जीतने की क्षमता विकसित करने की जरूरत है.

लारा ने इंग्लैंड में इस साल खेले गए वर्ल्ड कप का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हर टीम ऐसे मैच के लिए तैयार रहती है, चाहे वह क्वार्टर फाइनल हो या सेमीफाइनल. देखिए न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ कैसे खेला, उन्हें पता था कि किसे निशाना बनाना है और क्या करना है. इसलिए भारत को इसकी सराहना करनी चाहिए.’’

लारा ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज टेस्ट में उनके 400 रन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘ विराट कोहली और रोहित शर्मा ऐसे खिलाड़ी हैं जो अगर पूरे दिन या डेढ़ दिन बल्लेबाजी करें तो निश्चित रूप से इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. उम्मीद है, मैं इसे देखने के लिए रहूंगा.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×