ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, कुलदीप और सैनी बाहर

अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल भी खेला जाएगा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और बल्लेबाज हनुमा विहारी ने अगले महीने ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 20 सदस्यीय टीम में वापसी की है, जबकि हार्दिक पंड्या के नाम पर विचार नहीं किया गया. चोटों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी टीम में वापसी की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 18 जून को साउथम्पटन में खेला जाएगा जबकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज चार अगस्त से नॉटिंघम में शुरू होगी. दूसरा टेस्ट 12 से 16 अगस्त को लॉर्ड्स पर, तीसरा 25 से 29 अगस्त को लीड्स में, चौथा दो से छह सितंबर को ओवल पर और पांचवां 10 से 14 सितंबर को मैनचेस्टर में खेला जाएगा.

0

भारतीय टीम में चुने गए ये खिलाड़ी

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली ( कप्तान ), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शारदुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल (फिट होने पर), रिधिमान साहा (फिट होने पर).

स्टैंडबाय: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्जन नगवासवाला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में टीम का हिस्सा रहे हार्दिक खेल नहीं सके थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अभी भी गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं हैं लिहाजा उनका चयन नहीं किया गया. वह छोटे प्रारूपों में बतौर बल्लेबाज टीम में जगह पा सकते हैं लेकिन टेस्ट टीम में चुने जाने के लिए उन्हें गेंदबाजी करनी होगी.

सलामी बल्लेबाज ईश्वरन और तेज गेंदबाज आवेश इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान भी टीम में थे. वहीं प्रसिद्ध और गुजरात के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जन को अतिरिक्त गति के कारण चुना गया. अर्जन ने 2018 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू के बाद 16 मैचों में 62 विकेट लिए हैं.

अपेंडिक्स का ऑपरेशन कराने वाले केएल राहुल और कोरोना संक्रमित रिधिमान साहा को टीम में रखा गया है बशर्ते वे पूरी तरह फिट हो जाएं.

खराब फॉर्म से जूझ रहे स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को अपेक्षा के अनुरूप टीम से बाहर कर दिया गया है. अक्षर पटेल तीसरे स्पिनर के तौर पर टीम में हैं. वहीं सीमित ओवरों में शानदार फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज पृथ्वी शॉ चयनकर्ताओं को नहीं लुभा सके. भुवनेश्वर कुमार को फिटनेस समस्या के कारण नहीं चुना गया.

(इनपुट्स: PTI से भी)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें