ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND Vs ENG: मैनचेस्टर में भारतीय टीम का सपोर्टिंग स्टाफ कोरोना पॉजिटिव- रिपोर्ट

भारतीय टीम ने गुरुवार को होने वाला अपना प्रैक्टिस सेशन रद्द कर दिया है

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और इंग्लैंड (IndvsEng) के बीच पांचवें और अंतिम टेस्ट से पहले, ऐसी खबर आ रही है कि भारतीय टीम (Indian Team) के सहयोगी स्टाफ में से एक सदस्य कोरोना (Covid) पॉजिटिव पाया गया है.

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, भारत के सहयोगी स्टाफ में से किसी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. कहा जा रहा है कि नया मामला बुधवार से शुरू हुए टेस्ट के दौर के बाद सामने आया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टीम और बीसीसीआई ने बात की है और वो यूएई में 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल को ध्यान में रखते हुए अंतिम टेस्ट के साथ आगे बढ़ने के इच्छुक नहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारतीय टीम ने गुरुवार को होने वाले अपना प्रैक्टिस सेशन रद्द कर दिया है. विराट कोहली एंड कंपनी ने बुधवार को ट्रेनिंग की थी.
0

रवि शास्त्री, भरत अरुण और आर श्रीधर, मुख्य कोच, गेंदबाजी कोच और क्षेत्ररक्षण कोच, पहले ही कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. तीनों ने टीम के साथ मैनचेस्टर की यात्रा नहीं की थी और इसके बजाय लंदन में ही रुके थे. अंतिम टेस्ट 10 सितंबर से शुरू होगा, जिसमें भारत पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे होगा.

यूके सरकार के नियमों के अनुसार, जिन लोगों की RT-PCR रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन्हें 10 दिन के लिए आइसोलेशन में रहना होगा और दो निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होंगी.

भारत, जो ब्रिटेन के लंबे दौरे पर है, उसे दौरे पर एक से अधिक COVID-19 घटनाओं का सामना करना पड़ा है. जुलाई के बाद यह दूसरी बार है जब भरत अरुण प्रभावित हुए हैं, जब रिद्धिमान साहा और अभिमन्यु ईश्वरन के साथ 10 दिनों के लिए अलग रहना पड़ा. उनकी पहचान नेट गेंदबाज दयानंद गरानी के करीबी संपर्कों के रूप में हुई थी, जिन्होंने 14 जुलाई को सकारात्मक परीक्षण किया था.

इससे पहले भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत भी कोविड पॉजिटिव हुए थे, जब उन्होंने यूरो देखने के लिए वेम्बली का दौरा किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×