ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvsWI 1st T20: 68 रनों से भारत की बड़ी जीत, दिनेश कार्तिक 'मैन ऑफ द मैच'

IND vs WI 1st T20: दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर्स में तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों पर 41 रन बनाए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने शुक्रवार, 29 जुलाई को वेस्‍टइंडीज (WI) को पहले टी-20 इंटरनेशनल में 68 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है.

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया. भारत ने 190 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करने में कामयाबी पाई. जवाब में खेलने उतरी वेस्टइंडीज टीम मैच में कभी वापसी नहीं कर पाई और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 122 रन ही बना सकी.

इस तरह भारत ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित शर्मा का अर्धशतक, दिनेश कार्तिक की धुआंधार पारी

कप्तान रोहित शर्मा ने 64 रन की शानदार पारी खेली. रोहित के साथ साझेदारी में सूर्यकुमार यादव ने 44 रनों के साथ अच्छी शुरुआत की. वहीं, दिनेश कार्तिक 19 गेंदों में 41 रन बनाकर नॉट आउट रहे. उन्होंने आखिरी के ओवर्स में तेजी से रन बनाए.

अकील हुसैन की गेंद पर सूर्यकुमार यादव कैच आउट हुए और इस तरह भारत का पहला विकेट गिरा. जबकि श्रेयस अय्यर अपना खाता तक नहीं खोल पाए और मैकॉय की गेंद पर हुसैन ने कैच कर उन्हें आउट किया.

वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा रन शामराह ब्रूक्स ने बनाए. उन्होंने कुल 20 रन की पारी खेली. वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी हुई लेकिन फिर भारतीय गेंदबाजों के जोर पकड़ते ही टीम डगमगा गई.

अर्शदीप सिंह ने काइल मेयर्स को आउट किया, इनका कैच भुवनेश्‍वर कुमार ने पकड़ा. इसके बाद जडेजा ने जेसन होल्‍डर का क्लीन बोल्ड कर दिया, जेसन अपना खाता तक नहीं खोल पाए. 20 रन बनाने के बाद ब्रूक्‍स को भुवनेश्‍वर कुमार ने बोल्ड किया. टीम के कप्‍तान निकोलस पूरन भी 18 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर और पंत द्वारा कैच होने के बाद आउट हो गए.

अर्शदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई की शानदार गेंदबाजी ने दो-दो विकेट लिए. जबकि दिनेश कार्तिक को उनकी धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

IND vs WI 1st T20: दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर्स में तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों पर 41 रन बनाए

दिनेश कार्तिक

फोटो- ट्विटर/बीसीसीआई

सीरीज का दूसरा मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें