ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019: 346 खिलाड़ियों की होगी नीलामी, 18 दिसंबर को लगेगी बोली 

IPL 2019 में खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट है तैयार, 18 दिसंबर को बोलियों का है इंतजार.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

18 दिसंबर, 2018 को IPL 2019 में खेलने वाले खिलाड़ियों की नीलामी होने जा रही है. इस सीजन में खेलने के लिए 1003 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया था, जिनमें से 346 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.

IPLt20 की वेबसाइट के मुताबिक, इस फ्रेंचाइजी की सभी 8 टीमों ने फाइनल लिस्ट सबमिट कर दी है. इस बार खिलाड़ियों का अधिकतम बेस प्राइज 2 करोड़ है. पहली बार खेलने वाले खिलाड़ियों का अधिकतम बेस प्राइज 40 लाख रखा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ब्रेंडन मैक्‍कुलम, क्रिस वोक्स, लसिथ मलिंगा, कॉलिन इंग्राम, शॉन मार्श, कोरी एंडरसन, सैम कुर्रन, एंजिलो मैथ्यूज और डी’आर्की शॉर्ट वो 9 खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने आपको अधिकतम बेस प्राइज वाली कैटेगरी में रखा है.

भारतीय खिलाड़ियों में जयदेव उनादकट (2018 के सबसे महंगे बिके खिलाड़ी) इस साल सबसे ज्यादा बेस प्राइस वाले कैटेगरी में हैं. उनके अलावा 4 अन्य खिलाड़ि‍यों- युवराज सिंह, ऋद्धिमान साहा, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल 1 करोड़ वाली बेस प्राइस की कैटेगरी में है.

0

युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा पैसे लगाएगी दिल्ली की फ्रेंचाइजी

दिल्ली के पास 18 दिसंबर को होने वाली आईपीएल नीलामी के लिए 25 करोड़ रुपये की धनराशि है. दिल्‍ली के फ्रेंचाइजी ऑनर पार्थ जिंदल ने कहा कि टीम ने अपनी रणनीति तय कर ली है.

उन्होंने कहा, ‘‘हम निश्चित तौर पर इसे आपके साथ साझा नहीं कर सकते. मुख्य टीम वही रहेगी, जो पिछले दो साल से है. हमें युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा निवेश करने की जरूरत है. हम अभी इस पर ध्यान देंगे.’’

जिंदल ने कहा, ‘‘धवन की मौजूदगी से हमारे शीर्ष क्रम को ज्यादा मजबूती मिली है. हमारे पास जो युवा खिलाड़ी (पृथ्वी सॉ और ऋषभ पंत) हैं, वे भारत की तरफ से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. कप्तान और कोच पिछले सीजन वाले ही रहेंगे.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×