ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019: ताहिर-जडेजा के आगे दिल्ली ढेर, चेन्नई की 80 रन से जीत

दिल्ली ने छह सीजन के बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आईपीएल-12 के 50वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली को 80 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. 180 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 16.2 ओवर में ढेर हो गई और सिर्फ 99 रन ही बना सकी. चेन्नई की इस जीत के हीरो सुरेश रैना (59), लेग स्पिरन इमरान ताहिर (12-4) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 44) रहे. इसी जीत के साथ चेन्नई प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पर पहुंच गई और दिल्ली एक स्थान गिरकर दूसरे नंबर पर आ गई.

दिल्ली कैपिटल्स को सबसे पहला झटका पृथ्वी शॉ (4) से लगा. इसके बाद शिखर धवन (19) पावर प्ले के आखिरी ओवर में हरभजन सिंह के शिकार हो गए. 66 के कुल स्कोर पर ऋषभ पंत (5) और कॉलिन इंग्राम (1) सस्ते में लौट गए. 81 के स्कोर पर अक्षर पटेल पवेलियन लौटे, लेकिन इसके बाद 18 रन पर एक के बाद एक टीम ने 5 विकेट और खो दिए.

इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 180 रनों की चुनौती रखी थी. बेहद धीमी शुरुआत से उबरते हुए चेन्नई ने सुरेश रैना (59) के अर्धशतक के अलावा रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी की तेज तर्रार पारियों के दम पर 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया.

रैना ने 37 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से बेहतरीन पारी खेली. जडेजा ने 10 गेंदों पर दो छक्के और दो चौकों की मदद से 25 रन बनाए. वहीं धोनी ने 22 गेंदों पर ती न छक्के और चार चौकों की मदद से नाबाद 44 रन बनाए.

11:39 PM , 01 May

200 के स्ट्राइक रेट 44 रन बनाने वाले धोनी चुने गए 'मैन ऑफ द मैच'

दिल्ली ने छह सीजन के बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:26 PM , 01 May

दिल्ली को करारी मात देकर चेन्नई सुपरकिंग्स प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंचा

दिल्ली ने छह सीजन के बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है
0
11:15 PM , 01 May

दिल्ली के खिलाफ चेन्नई 80 रन से जीता

चेन्नई सुपरकिंग्स के 179 रनों के सामने दिल्ली कैपिटल्स की टीम 16.2 ओवर में ही ढेर हो गई और सिर्फ 99 रन ही बना सकी. इस तरह चेन्नई ने कैपिटल्स को 80 रन से करारी मात दे दी.

इमरान ताहिर और रवींद्र जडेजा की गुगली के सामने दिल्ली के बल्लेबाज खुद को संभाल नहीं पाएं. आखिरी 18 रन पर दिल्ली ने 6 विकेट खो दिए. कप्तान अय्यर ने सबसे ज्यादा 44 रन की पारी खेली. बाकी बल्लेबाजी सस्ते में ही वापस लौट गए.

11:10 PM , 01 May

हार के करीब दिल्ली, 1 विकेट शेष

अब दिल्ली कैपिटल्स हार के करीब नजर आ रही है. उसका सिर्फ एक विकेट शेष बचा है. नौवें विकेट के रूप में जगदीश सुचित पवेलियन लौट गए. अभी दिल्ली का स्कोर 100 तक भी नहीं पहुंच पाया है. अमित मिश्रा और ट्रेंट बोल्ट क्रीज पर हैं.

15.2 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 92/9

टारगेट- 180 रन

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 01 May 2019, 5:42 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें