ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज हर्षल पटेल IPL से बाहर, ये है वजह

श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में अब तक कुल 3 मैच जीते हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल चोट के कारण लीग के 12वें सीजन से बाहर हो गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले इसकी जानकारी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोंटिंग ने कहा, "पटेल को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में दाएं हाथ में फ्रेक्चर की शिकायत मिली थी और अब वह आईपीएल से बाहर हो गए हैं. उनकी चोट का पता लगने में हमें अभी कुछ समय लगेगा क्योंकि हमने उनका एक्स-रे कराया है. मनजोत कालरा को भी थोड़ी चोट है और हम मैच से पहले उनकी चोट की जांच करेंगे."

कौन हैं हर्षल पटेल?

हर्षल पटेल उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनकी दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2019 की नीलामी से पहले टीम में जगह सुनिश्चित (रिटेन) कर दी थी. 28 साल के पटेल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हरियाणा के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.

आईपीएल के इसी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिनमें से गेंदबाज के रूप में हर्षल को दो मैचों में खेलने का मौका मिला है. हर्षल ने 48 गेंदों पर विरोधी टीम को 77 रन दिए और 2 विकेट लिए. वहीं अगर इनके पूरे आईपीएल करियर की बात की जाए, तो 43 मैचों में 836 गेंदों पर 1,215 रन लुटाए और 43 विकेट चटकाए.

श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में अब तक कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें से तीन पर जीत हासिल की और तीन हारे. 8 टीमों में दिल्ली कैपिट्ल्स सातवें स्थान पर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×