ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019: जयपुर के किले में पंत की दहाड़, 6 विकेट से जीती दिल्ली

दिल्ली की 11 मैचों में ये सातवीं जीत है और अब वह 14 प्वाइंट के साथ टेबल में टॉप स्थान पर पहुंच गई है.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आईपीएल-12 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए 40वें आईपीएल मैच में 'मैन ऑफ द मैच' ऋषभ पंत (नाबाद 78) की विस्फोटक पारी की मदद से दिल्ली ने ये जीत हासिल की.

दिल्ली की 11 मैचों में ये सातवीं जीत है और अब वह 14 प्वाइंट के साथ टेबल में टॉप स्थान पर पहुंच गई है. दिल्ली 2012 के बाद से पहली बार लीग में टॉप स्थान पर पहुंची है. वहीं राजस्थान को 10 मैचों में सातवीं हार का सामना करना पड़ा है और टीम छह प्वाइंट के साथ सातवें नंबर पर काबिज है.

राजस्थान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अजिंक्य रहाणे (नाबाद 105) के शानदार शतक और कप्तान स्टीवन स्मिथ (50) के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 191 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसे दिल्ली ने 19.2 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.

11:53 PM , 22 Apr

दिल्ली को जीत दिलाने वाले ऋषभ पंत चुने गए 'मैन ऑफ द मैच'

दिल्ली की 11 मैचों में ये सातवीं जीत है और अब वह 14 प्वाइंट के साथ टेबल में टॉप स्थान पर पहुंच गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:45 PM , 22 Apr

राजस्थान को 6 विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंची दिल्ली

0
11:35 PM , 22 Apr

दिल्ली ने राजस्थान को 6 विकेट से हराया

192 रन का विशाल टारगेट दिल्ली कैपिटल्स ने 19.2 ओवर में ही हासिल कर लिया और राजस्थान को 6 विकेट से हरा दिया. ऋषभ पंत ने 36 गेंद पर नाबाद 78 रन की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े.

पहले रहाणे की शतकीय पारी के दम पर राजस्थान ने 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए थे. इस टारगेट को दिल्ली ने 19.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया. दिल्ली ने 193 रन बनाए. पंत के अलावा शिखर धवन ने 54 रन की पारी खेली.

11:25 PM , 22 Apr

11 रन बनाकर शेरफेन रदरफोर्ड की पारी खत्म

शेरफेन रदरफोर्ड 5 गेंद पर 11 रन बनाकर लौट गए. 18वें ओवर में धवल कुलकर्णी ने उन्हें अपना शिकार बना लिया. अब उनकी जगह कोलिन इंग्राम क्रीज पर आए हैं. दिल्ली को जीते के लिए 12 गेंद पर 17 रन की दरकार है.

18 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 175/4

टारगेट- 192 रन

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 22 Apr 2019, 6:36 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×