ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019: ‘विराट टीम’ की लगातार दूसरी हार, मुंबई 6 रन से जीता

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में गुरुवार को रोहित शर्मा के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 रन से हरा दिया. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 187 रन बनाए, जवाब में बेंगलुरु 181 रन ही बना सकी. इस सीजन में मुंबई की दो मैचों में ये पहली जीत है, जबकि बैंगलोर की लगातार दूसरी हार है.

मुंबई के खिलाफ विराट कोहली ने 165 मैचों में 5000 रन पूरे कर लिए. उन्होंने 32 गेंद पर 46 बनाकर ये आंकड़ा छूआ. इसी के साथ एबी डिविलियर्स ने 143 आईपीएल मैचों में 4000 का आंकड़ा छू लिया.

12:15 AM , 29 Mar

बुमराह ने मुंबई को दिलाई पहली जीत

जसप्रीत बुमराह (चार ओवर में 20 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से मुंबई इंडियंस ने डिविलियर्स (नाबाद 70) के अर्धशतक पर पानी फेर दिया.

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 187 रन का स्कोर बनाया और फिर बैंगलोर को निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 181 रन पर रोक दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:51 PM , 28 Mar

बैंगलोर के खिलाफ मुंबई इंडियंस 6 रन से जीता

एबी डिविलियर्स की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत नहीं दिला पाई. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस 6 रन से जीता.

11:43 PM , 28 Mar
मुंबई इंडियंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के लिए 6 गेंद पर 17 रन चाहिए
11:40 PM , 28 Mar

IPL 2019: कॉलिन डी-ग्रांडहोम आउट

बैंंगलोर को 9 गेंद 19 रन चाहिए. यहीं पर बैंगलोर को एक और झटका लग गया. कॉलिन डी-ग्रांडहोम 2 रन पर कैच आउट हो गए. 18.3 ओवर में बैंगलोर का स्कोर 169 है. अब शिवम दुबे क्रीज पर आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 28 Mar 2019, 6:36 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×