IPL-12 में रविवार को सभी आठों टीमों ने तीन-तीन मैच खेल लिए हैं. लेकिन दो टीमें ऐसी हैं, जो एक भी मैच में जीत का खाता नहीं खोल पाईं. अपने तीसरे मुकाबले में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी. इस हार के साथ आरसीबी और आरआर प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे आ गए.
सुपर संडे के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 118 रन से करारी शिकस्त दी. इसके बाद दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को आठ रन से हराकर लीग में जीत की अपनी हैट्रिक पूरी कर ल
बैंगलोर की दूसरी सबसे बड़ी हार
जॉनी बेयरस्टो (114) और डेविड वॉर्नर (नाबाद 100) के शानदार शतकों के बाद मोहम्मद नबी (11/4) और संदीप शर्मा (19/3) की घातक गेंदबाजी के दम पर हैदराबाद ने बैंगलोर को 118 रन से मात दी. रनों के लिहाज से बैंगलोर की ये दूसरी सबसे बड़ी हार है.
हैदराबाद ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 231 रन का बड़ा स्कोर बनाया था और फिर बेंगलोर को 19.5 ओवर में 113 रन पर ढेर कर दिया. हैदराबाद से मिले 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर ने 7.3 ओवर में ही 35 रन पर अपने छह विकेट गंवा दिए. इसके बाद वह इस सदमे ही उबर नहीं पाई और 19.5 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई.
बैंगलोर के लिए कॉलिन डी-ग्रांडहोम ने 32 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्के की मदद से सर्वाधिक 37 रन बनाए. उनके अलावा आईपीएल में अपना डेब्यू कर रहे प्रयास बर्मन ने 19, उमेश यादव ने 14 और पार्थिव पटेल ने 11 रन बनाए.
जबकि कप्तान विराट कोहली तीन और एबी डिविलियर्स एक रन बनाकर आउट हुए.
चेन्नई ने लगाई जीत की हैट्रिक
कप्तान महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 75) के अर्धशतक के बाद गेंदबाजी के बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने 12वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को आठ रन से हरा दिया. चेन्नई ने एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 175 रन का स्कोर बनाया और फिर राजस्थान को आठ विकेट पर 167 रन पर रोक दिया.
चेन्नई से मिले 176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पारी की दूसरी ही गेंद पर कप्तान अजिंक्य रहाणे (0) का विकेट खोने के बाद 14 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए.
इन तीन विकेटों में रहाणे के अलावा जोस बटलर (6) और पिछले मैच के शतकधारी संजू सैमसन (8) के विकेट भी शामिल हैं. इसके बाद स्टीव स्मिथ (28) और राहुल त्रिपाठी (39) ने चौथे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी कर राजस्थान को संकट से बाहर निकाला. खतरनाक होती इस साझेदारी को इमरान ताहिर ने त्रिपाठी को आउट करके तोड़ा. त्रिपाठी टीम के 75 के स्कोर पर चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. उन्होंने 24 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया.
राजस्थान को जीत के लिए आखिरी छह गेंदों 12 रन बनाने थे लेकिन टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन ही बना सकी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)