ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019: पीले पर भारी पड़ा लाल, 1 रन से जीता RCB

टीम के कप्तान विराट कोहली ने पिछले मैच में ही इस सीजन का अपना पहला शतक लगाया है

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

IPL 2019: सुपर संडे का दूसरा मैच RCB vs CSK

आईपीएल सीजन 12 के 39वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 1 रन से मात दे दी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए. इसके जवाब में सुपरकिंग्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 160 रन ही बना पाई. एमएस धोनी ने 48 गेंदों की पारी में पांच चौके और सात छक्कों की मदद से 84* रन बनाए. आखिरी गेंद तक उन्होंने टीम जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली.

चेन्नई को 2018 के बाद से पहली बार लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई की इस सीजन में 10 मैचों में ये तीसरी हार है. टीम अभी भी 14 प्वाइंट के साथ टेबल में टॉप पर कायम है. वहीं, बैंगलोर की 10 मैचों में ये तीसरी जीत है और छह प्वाइंट के साथ 8वें नंबर पर है.

12:19 AM , 22 Apr

RCB के लिए 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेलने वाले पार्थिव पटेल चुने गए 'मैन ऑफ द मैच'

 टीम के कप्तान विराट कोहली ने पिछले मैच में ही इस सीजन का अपना पहला शतक लगाया है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
12:08 AM , 22 Apr

IPL में धोनी के 200 छक्के पूरे

 टीम के कप्तान विराट कोहली ने पिछले मैच में ही इस सीजन का अपना पहला शतक लगाया है
0
11:52 PM , 21 Apr

बैंगलोर ने चेन्नई को 1 रन से हराया

बहुत ही रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बाजी मार ली है. बैंगलोर ने चेन्नई सुपरकिंग्स को सिर्फ 1 रन से हरा दिया है. चेन्नई को मैच जीतने के लिए आखिरी छह गेंदों पर 26 रन बनाने थे और धोनी ने उमेश यादव के इस ओवर में तीन छक्के और एक चौका लगाकर मैच लगभग बैंगलोर से छीन ही लिया था. आखिरी गेंद पर 2 रन बनाने थे और धोनी इस बार गेंद को शॉट मारने से चूक गए. गेंद सीधी विकेटकीपर पार्थिव पटेल के पास चली गई.

इधर रन के लिए भागे धोनी अपने दूसरे छोर पर पहुंच गए लेकिन शार्दुल ठाकुर अपने छोर पर नहीं पहुंच पाए और पटेल ने शार्दुल को रन आउट करके चेन्नई के मुंह से जीत वापस छीन ली. इस तरह चेन्नई 1 रन से हार गई. धोनी ने नाबाद 84 रन की पारी खेली. ये धोनी का आईपीएल करियर में सर्वाधिक स्कोर है.

11:43 PM , 21 Apr

6 गेंद पर चाहिए 26 रन

19वें ओवर में ड्वेन ब्रावो भी 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. चेन्नई के पास अब सिर्फ 1 ओवर में बचा है और जीतने के लिए 26 रन की दरकार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 21 Apr 2019, 5:55 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें