ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019: जीत के साथ RCB की विदाई, 4 विकेट से हारा हैदराबाद

डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की गैरमौजूदगी में मनीष पांडे ने जिम्मेदारी को अपने कंधों पर लिया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आईपीएल सीजन 12 के 54वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से मात दे दी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए. इसके जवाब में बैंगलोर ने 19.2 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 178 रन बना लिए.

इस हार ने हैदराबाद की प्लेऑफ में जाने की स्थिति को और मुश्किल कर दिया. हैदराबाद का भी लीग दौर का आखिरी मैच था. उसके 14 मैचों में छह जीत और आठ हार के साथ 12 प्वाइंट हैं. अब प्लेऑफ में जाने के लिए हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स की हार की दुआ करनी होगी.

बैंगलोर ने पहले तीन ओवर में तीन बड़े विकेट खो दिए. पार्थिव पटेल, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स क्रमश: 0, 16 और 1 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद क्रीज पर आए शिमरोन हेटमेयर (75), गुरकीरत सिंह (65) ने तूफानी पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

इससे पहले हैदराबाद के लिए कप्तान केन विलियम्सन ने सबसे ज्यादा नाबाद 70 रन बनाए. इसके लिए उन्होंने 43 गेंदें खेलीं, जिनमें से पांच पर चौके और चार पर छक्के मारे. मार्टिन गुप्टिल ने 30, विजय शंकर ने 27, रिद्धिमान साहा ने 20 रन बनाए. मेजबान बैंगलोर के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट लिए. नवदीप सैनी को दो विकेट मिले. युजवेंद्र चहल और कुलवंत खेजरोलिया के हिस्से एक-एक विकेट आया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

12:04 AM , 05 May

शिमरोन हेटमेयर चुने गए 'मैन ऑफ द मैच'

डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की गैरमौजूदगी में मनीष पांडे ने जिम्मेदारी को अपने कंधों पर लिया है
ADVERTISEMENTREMOVE AD
12:01 AM , 05 May

KKR की हार की दुआ करेगी SRH

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लीग का अंत जीत के साथ किया है. इस हार ने हैदराबाद की प्लेऑफ में जाने की स्थिति को और मुश्किल कर दिया. हैदराबाद का भी लीग दौर का आखिरी मैच था. उसके 14 मैचों में छह जीत और आठ हार के साथ 12 प्वाइंट हैं. अब प्लेऑफ में जाने के लिए हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स की हार की दुआ करनी होगी.

0
11:55 PM , 04 May

RCB के 14 मैच पूरे, प्वाइंट्स टेबल में चढ़कर 7वें स्थान पर पहुंची

डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की गैरमौजूदगी में मनीष पांडे ने जिम्मेदारी को अपने कंधों पर लिया है
11:39 PM , 04 May

हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट से जीता RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया. आखिरी 12 गेंदों में बैंगलोर को जीत के लिए सिर्फ 11 रन चाहिए थे. लेकिन बैंगलोर ने 8 गेंद पर जीत हासिल कर ली. हालांकि इस दौरान 2 विकेट खो दिए, लेकिन अंत में उमेश यादव ने 2 चौके लगाकर टीम को जीत दिला दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 04 May 2019, 5:58 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें